Hulk Hogan: WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन (Hulk Hogan) के साथ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के बचपन की तस्वीर हाल ही में ऑनलाइन फिर से दिखाई दी।Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ हुआ था। जिमी उसो ने मैच में दखलअंदाजी करते हुए रेंस को दो सुपरकिक लगा दी थी। इसका फायदा सैमी और ओवेंस ने उठाया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस समय मजेदार चल रही है। हाल ही में रोमन रेंस की उनके पिता और हल्क होगन के साथ बचपन की एक तस्वीर ऑनलाइन फिर से सामने आई जब एक फैन ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके बाद रोमन के बचपन की तस्वीर वायरल हो गई।Gary Michael Cappetta@GaryCappettaWild Samoan Sika, his son Roman Reigns, and Hulk Hogan28127रोमन रेंस का WWE करियर अभी तक अच्छा रहा। साल 2020 से पहले रोमन को फेस के रूप में कंपनी ने बहुत पुश दिया। कंपनी के लगभग सभी प्लान फेल रहे। अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया और इसके एक हफ्ते बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए। इसके बाद रेंस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE Smackdown में Roman Reigns करेंगे वापसीयूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस को हजार दिन से ज्यादा हो गए। अभी तक उनकी बादशाहत कोई भी खत्म नहीं कर पाया। पिछले साल WrestleMania 38 में रोमन ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी हासिल की थी। इसके बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। कुछ हफ्ते पहले ट्रिपल एच ने रोमन को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। अब रेंस रिंग में एक टाइटल के साथ फैंस को नज़र आएंगे। Smackdown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस की एंट्री होगी। जे और जिमी उसो के खिलाफ उनका कदम क्या होगा इस पर सभी की नजरें रहेंगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।