Bloodline से लड़ने के लिए Roman Reigns का WWE में साथ देंगे कट्टर दुश्मन? हुई भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को साथ देखना खास होगा (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को साथ देखना खास होगा (Photo: WWE.com)

Roman Reigns & Cody Rhodes Can Team Up Against Bloodline: रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस समय WWE SmackDown में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और नए ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी चल रही है। इस फैक्शन द्वारा हमले के बाद रोमन एक्शन से दूर हो गए हैं। आने वाले समय में रोमन को ब्लडलाइन से लड़ने के लिए कुछ स्टार्स के साथ की जरूरत होगी। इसी बीच सैम रॉबर्ट्स का मानना है कि रोमन रेंस अपने बड़े विरोधी के साथ आ सकते हैं।

NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि रोमन रेंस का नए ब्लडलाइन के खिलाफ Survivor Series में WarGames या ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच हो सकता है। इसमें रोमन रेंस के साथ उनके पूर्व ब्लडलाइन साथी या बेबीफेस स्टार्स की टीम दे सकती है। उन्होंने बताया कि फैंस को रोमन रेंस के कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स उनके साथ टीम बनाते हुए दिख सकते हैं। उन्होंने कहा,

"सभी को पता है कि चीज़ों को स्थिर होने के लिए हमें Survivor Series का इंतजार करना होगा। मुझे लगता है कि Survivor Series में हमें मल्टी पर्सन मैच देखने को मिलेगा, जहां ब्लडलाइन के खिलाफ रोमन रेंस के साथ पुराना ब्लडलाइन फैक्शन होगा या बेबीफेस स्टार्स की टीम होगी। शायद रोमन रेंस और कोडी रोड्स असल में टीम के तौर पर काम कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा Survivor Series में होगा। मुझ लगता है कि रोमन रेंस vs द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में जो होगा, उसका अंत WarGames मैच या ट्रेडिशनल Survivor Series मैच के साथ नहीं हो सकता है। यहां से ब्लडलाइन सिविल वॉर की शुरुआत भी हो सकती है और शायद अंत नहीं हो।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

क्या Roman Reigns करेंगे Cody Rhodes को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज?

Notsam Wrestling पॉडकास्ट के पिछले एपिसोड में सैम रॉबर्ट्स ने भविष्यवाणी की थी कि ट्राइबल चीफ पद वापस लेने के बाद रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"आपके पास रोमन रेंस और कोडी रोड्स को लग रखने के लिए काफी समय है, क्योंकि उनके पास शानदार स्टोरी मौजूद है। जब रोमन रेंस को दोबारा उला फाला मिल जाएगी और वो फिर से ट्राइबल चीफ बन जाएंगे, तो फिर उनके पास सिर्फ एक ही चीज़ नहीं होगी और वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप होगी। वो बाद में चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं और सभी को यह बता सकते हैं की वो द ट्राइबल चीफ हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now