शील्ड के दोबारा बनने को लेकर रोमन रेंस का बयान सामने आया

शील्ड WWE इतिहास की सबसे अच्छी टीम मे से एक थी। WWE में डैब्यू के बाद से भी शील्ड ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बनवाया तो वहीं डीन एम्ब्रोज यूएस चैंपियन बने रहे। WWE इतिहास में जब भी सबसे डॉमिनेटिंग औऱ पावरफुल टीमों का नाम आएगा, उसमें शील्ड का नाम सबसे टॉप पर होगा। 2014 में सैथ रॉलिंस ने शील्ड के सदस्यों रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज को धोखा देकर स्टील चेयर से हमला किया। सैथ रॉलिंस उसके बाद अथॉरिटी से जा मिले थे। शील्ड टूटने के बाद तीनों ही स्टार्स कंपनी की सबसे बड़ी चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। मौजूदा यूएस चैंपियन रोमन रेंस ने शील्ड के बारे में बोलते हुए कहा, "शील्ड ने हमारे लिए जो कुछ किया, उसके लिए हमारे दिल में काफी प्यार और इज्जत है। मैं शील्ड के दिनों को मिस करता हूं। 6 मैन टैग टीम मैचों में हम अलग-अलग टीमों के खिलाफ लड़ते थे। वो काफी अच्छा था"। "वो मेरे लिए सीखने और आज जिस मुकाम पर हूं, उसके लिए काफी अच्छी और सही जगह थी। बतौर शील्ड हम लोगों ने अपना दबदबा बनाया और आज भी हम लोग वही कर रहे हैं। हम तीनों ही जहां इस समय हैं, उससे खुश हैं। कुछ बड़ा होने या बदलाव करने पर ही WWE शील्ड को वापिस लेकर आएगी। WWE में कुछ भी हो सकता है"। रोमन रेंस अभी रूसेव के साथ, सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस, डीन एम्ब्रोज WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स, जॉन सीना के साथ फाइट में हैं। डीन एम्ब्रोज WWE स्टूडियो की फिल्म के लिए कंपनी से ब्रेक लेने वाले हैं। ऐसे में शील्ड का फिलहाल दिखना मुश्किल लग रहा है। ये असंभव नहीं है, किसी न किसी मोड़ पर शील्ड फिर से देखने को मिल सकती है। शील्ड के दोबारा बनने की थोड़ी झलक हम रॉ में देख चुके हैं। जब रूसेव के खिलाफ रोमन रेंस को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस केज मैच में आए थे।