रोमन रेंस और जिंदर महल की दुश्मनी अब WWE में अपने चरम पर आ गई हैं। कुछ हफ्ते पहले जिंदर महल ने रोमन रेंस को मारने की ट्विटर पर धमकी दी थी, अब द बिग डॉग रोमन रेंस भी इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कुद गए है। जिंदर महल और रोमन रेंस का मैच मनी इन द बैंक पीपीवी में अगले महीने होने वाला है। करीब दो हफ्ते पहले मंडे नाइट रॉ में पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने सैमी जेन, फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच चल रहे मनी इन द बैंक क्वालीफायर मैच में दखल देकर रेंस की हार का कारण बने थे। रोमन रेंस को हार मिली जिसके कारण वो MITB के लिए जगह नहीं बना पाए। इसके अगले हफ्ते रोमन रेंस के गुस्से का सामना जिंदर महल को करना पड़ा। रॉ में रेंस ने जिंदर को बहुत बुरा मारा , जिसके कारण जिंदर MITB के मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। रेंस ने जिंदर को बैकस्टेज एक दीवार तोड़कर स्पीयर मारा था। रेंस के इस अटैक के बाद महल ने कहा था कि रेंस से वो बदला लेंगे। वहीं इस हफ्ते रोमन रेंस और केविन ओवंस का मैच चल रहा जिसमें जिंदर महल ने दखल दिया। उसके बाद मैच को टैग टीम कर दिया गया हालांकि रेंस और रॉलिंस ने जीत दर्ज की लेकिन जिंदर ने मैच के बाद दोनों को मारा। जिसके बाद कंपनी ने मनी इन द बैंक के लिए इनका मैच तय किया है । अब जब मनी इन द बैंक में कुछ दिन बाकी है तो रोमन रेंस ने साफ शब्दों में पूर्व चैंपियन और अपने नए दुश्मन जिंदर महल को धमकी दी है। He took his shot last night. He’ll see what it’s like to step out of line in #MyYard at #MITB. #B2R https://t.co/envvqrHlv1 — Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 22, 2018 खैर, अगले हफ्ते रॉ में जिंदर का मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा लेकिन देखना होगा कि 17 जून को होने वाली पीपीवी से पहले रोमन रेंस, जिंदर महल का क्या हाल करते हैं।