ओवंस द्वारा विंस मैकमैहन पर अटैक करने पर बोले सुपरस्टार रोमन रेंस

Ankit

WWE नो मर्सी पीपीवी हो चुका है जिसमें रोमन रेंस ने जॉन सीना पर जीत दर्ज की। अपनी जीत के बाद रेंस ने CBS स्पोर्ट्स इन के पोडकास्ट में शिरकत की। इस इंटरव्यू में रेंस ने स्मैकडाउन में ओवंस द्वारा विंस पर अटैक करने पर चर्चा की साथ ही WWE के यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स के बारे में बोला। रोमन रेंस के मुताबिक विंस मैकमैहन ने ब्लू ब्रांड में कदम रखने के बाद शो को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। रेंस ने मैकमैहन की तारीफ करते हुए बताया कि विंस का जोश आज भी काफी अच्छा है और बाकी सुपरस्टार्स को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। "वो एक मिसाल हैं। एक कंपनी के मालिक होकर इस तरह का अटैक खुद पर करवाना वो भी इस उम्र में काफी मुश्किल होता है लेकिन उन्होंने ये कदम उठाया। उनमें आज भी रैसलिंग के लिए जोश हैं। मेरा भी फिजिकली उनके खिलाफ सामना हुआ है, लेकिन सिर पर गंभीर चोट खाना ये नहीं किया। विंस जैसा कोई नहीं है और उनके अलवा किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं किया है। " विंस के अलवा रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स की भी काफी तारीफ की। रोमन रेंस बात-चीत में स्टाइल्स को बेहतर रैसलर बताया "वो काफी बेहतर है, मैं उनके खिलाफ मैच कभी नहीं भूल सकता हूं। हमारी केमेस्ट्री रॉयल रंबल के समय से अच्छी रही है। स्टाइल्स ने अपने रहते ब्लू ब्रांड को अच्छा किया है और वो इस बिजनेस की इज्जत करते हैं। " स्टाइल्स और रेंस दोनों अलग ब्रांड के सुपरस्टार हैं। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि एक ना एक दिन फिर से इन दोनों का मैच देखने को मिलेगा। खैर, रोमन रेंस अब द मिज के खिलाफ रेड ब्रांड में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए स्टोरीलाइन में नजर आएंगे।