Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से मेंस रोस्टर को पूरी तरह डॉमिनेट करते आए हैं। आपको बता दें कि बहुत लंबे समय से रोमन के द रॉक (The Rock) के खिलाफ ड्रीम मैच की मांग की जाती रही। इन दिनों उम्मीद की जा रही है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में आखिरकार दोनों अनोआ'ई फैमिली मेंबर्स आमने-सामने आ सकते हैं।Roman Reigns हाल ही में "The Tonight Show With Jimmy Fallon" में गेस्ट बनकर आए, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए। इन्हीं में से एक सवाल ये भी रहा कि क्या वाकई में WrestleMania में उनका मैच द रॉक से होने वाला है।ट्राइबल चीफ ने जवाब देते हुए कहा:"मेरे और द रॉक के मैच की खबर बहुत सालों से चली आ रही है, लेकिन पिछले करीब 2 सालों में इसकी मांग तेज हुई है। अभी एक खबर आई कि शायद रॉक इन-रिंग रिटर्न के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे, लेकिन वो जिम में हमेशा से कड़ी मेहनत करते रहे हैं। मगर मैं बता दूं कि फिटनेस की ट्रेनिंग और WrestleMania मेन इवेंट में रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए की गई ट्रेनिंग में बहुत फर्क होता है।"उन्होंने आगे कहा:"किसी रेसलिंग मैच के लिए कंडीशनिंग और डायट समेत कई चीज़ों पर ध्यान देना होता है। हमें किसी प्रोफेशनल एथलीट की तरह ट्रेनिंग करनी होती है और बम्प लेने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।"The Tonight Show@FallonTonight.@WWERomanReigns addresses the rumors that he will be facing off against @TheRock. #FallonTonight726169.@WWERomanReigns addresses the rumors that he will be facing off against @TheRock. #FallonTonight https://t.co/lmtwF3YuhXWWE Royal Rumble 2023 में Kevin Owens के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करेंगे Roman ReignsWWE on BT Sport@btsportwweTwo studs at the top of their game 🤌@WWERomanReigns. @FightOwensFight. #RoyalRumble4198489Two studs at the top of their game 🤌@WWERomanReigns. @FightOwensFight. #RoyalRumble https://t.co/4NsdewkHEcWrestleMania 39 के प्लान्स पर ध्यान देने से पहले Roman Reigns को केविन ओवेंस के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस मैच में ओवेंस के रियल लाइफ फ्रेंड सैमी ज़ेन के दखल की बहुत अधिक संभावनाएं होंगी।दूसरी ओर द रॉक भी इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि वो मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री ले सकते हैं। उनके केवल एंट्री लेने की खबर ही तूल नहीं पकड़ रही बल्कि उन्हें रंबल मैच में जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। ये तो समय ही बताएगा कि WrestleMania मैच की नींव रखने के लिए रोमन और रॉक को Royal Rumble में आमने-सामने लाया जाएगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।