हाल ही में रैसलमेनिया 34 को प्रमोट करने रोमन रेंस NBC स्पोर्ट्स में पहुंचे। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने यहां पर पॉल हेमन के साथ जोड़ी बनाने और द शील्ड के हाल ही में दोबारा रियूनियन को लेकर बातचीत की। वैेसे शील्ड साल 2014 में टूट गई थी। जब सैथ रॉलिंस ने विलन की भूमिका निभाते हुए डीन एंब्रोज और रोमन रेंस को पीट दिया था। सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच और अथॉरिटी के साथ आ गए थे। ब्रांड विभाजन के बाद लगभग तीन साल बाद जुलाई 2017 में डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस साथ आ गए। हालांकि पहले डीन एंब्रोज सैथ पर भरोसा नहीं कर रहे थे लेकिन फिर ये दोनों साथ आ गए। 9 अक्टूबर को सैथ और डीन ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद रोमन रेंस ने इन दोनों का साथ दिया और शील्ड का दोबारा रियूनियन हो गया। हालांकि शील्ड का रीयूनियन ज्यादा सफल नहीं हो पाया। एंब्रोज इंजर्ड होकर नौ महीने के लिए एक्शन से बाहर हो गए। बैकस्टेज में सिजेरो, शेमस और समोआ जो ने उन पर अटैक कर दिया था। पॉल हेमन को एडवोकेट बनाने को लेकर रोमन रेंस ने कहा कि,"ये सब निर्भर करेगा की मेरा करेक्टर किस तरह बदलता है। अगर एवोल्यूशन हुआ तो अगले कुछ सालों में जरूरत पड़ सकती है। पॉल हेमन के साथ जाने के लिए उस तरह का करेक्टर बनना पड़ेगा। क्योंकि ये मुझे ही नहीं पॉल हेमन को भी फिर दर्शाएगा। मैं इस तरह का आदमी नहीं हूं की जल्दबाजी में बहुत कुछ कह जाऊंगा। अगर मुझे कुछ कहना होता है तो मैं बिना पूछे हर किसी से कहता हूं क्योंकि अगर मुझे पॉल हेमन जैसे आदमी के साथ काम करने को मिले तो मैं इसे सम्मान समझूंगा। मैं पॉल हेमन टाइप का गॉय नहीं हूं। मैं रोमन रेंस टाइप गॉय बनना चाहता हूं। मैं इसी तरह काम भी करूंगा"। शील्ड के दोबारा रीयूनियल को लेकर रोमन ने कहा कि,"डीन एंब्रोज हमेशा मेरे भाई की तरह है। वो काफी मेहनती है। और उनका काम करने का तरीका भी काफी अच्छा है। हालांकि अभी वो इंजरी के कारण बाहर है। और उन्हें आकर काफी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि जब आप एक टाइम पीरियड के लिए बाहर हो जाते है तो फिर थोड़ा बहुत दिक्त होती है। हम तीनों अकेले WWE में बहुत कुछ कर सकते हैंं। तीनों के पास बहुत क्षमता है। शायद ये किसी के पास नहीं है। भविष्य में अगर तीनों को साथ आना पड़ेगा और शील्ड दोबारा बनानी पड़ेगी तो इसके लिए हम तैयार हैं"।
रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।