इस बार की मंडे नाइट रॉ के बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए बड़ा एलान किया। कर्ट ने एलान किया कि इस बार चैंबर मैच में 6 नहीं बल्कि सात सुपरस्टार हिस्सा लेंगे। इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद तीन बार के पूर्व चैंपियन रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है।
कुछ हफ्ते पहले द बिग डॉग रोमन रेंस ने वन ऑन वन मैच में ब्रे वायट को मात देकर खुद को इस साल होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालिफाई किया था। ये रोमन रेंस के करियर में पहला मौका है जब वो ऐतिहासिक एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होंगे।
आपको बता दे कि इस हफ्ते ही रॉ में चैंबर मैच को देखते हुए आखिरी सुपरस्टार के लिए पहले फेटल 4वे मैच होना था। हालांकि सैथ रॉलिंस ने इस मैच का हिस्सा होने की मांग की जिसको कर्ट एंगल ने मंजूरी दे दी। जिसके बाद इस मैच में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, मैट हार्डी, अपोलो क्रूज और ब्रे वायट ने हिस्सा लिया। मैच के अंत में फिन और रॉलिंस दोनों ने एक साथ ब्रे वायट को पावरबॉम्ब दिया और एक साथ ही पिन किया। रेफरी ने तीन काउंट भी किया लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया कि किस सुपरस्टार की जीत हुई हैं।
वहीं इस पूरी घटना को देखते हुए कर्ट एंगल ने फेसबुक के जरिए एलान किया कि फिन और सैथ रॉलिंस दोनों ही इस मैच का हिस्सा होंगे। यानी अब पहली बार 6 सुपरस्टार्स की जगह सात सुपरस्टार चैंबर मैच में कदम रखेंगे। उम्मीद है कि इसके नियम में भी बदलाव आएगा,फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रोमन रेंस ने मैच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी को होने वाला है। इसके चैंबर मैच में रॉ के ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, इलायस, रोमन रेंस, द मिज, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर देखने को मिलेंगे। इस ऐतिहासिक मैच को जीतने वाला सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया में टाइटल के लिए चैलेंज करेगा।At #WWEChamber 7 men may enter, but only one is going to the main event of #WrestleMania... me. #WitnessMe #4x
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 13, 2018