Roman Reigns: WWE रिंग में रोमन रेंस (Roman Reigns) कई कारनामे पिछले तीन साल से करते जा रहे हैं। अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 365 दिन पूरे हो गए। यानी की एक साल उन्हें चैंपियन के रूप में हो गया। वैसे देखा जाए तो रोमन रेंस की कहानी कुछ अलग है। अगस्त, 2020 में रोमन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका यूनिवर्सल टाइटल रन जबरदस्त रहा। पिछले साल 3 अप्रैल को WrestleMania 38 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। लैसनर के पास उस समय WWE चैंपियनशिप थी। दोनों के बीच विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप मैच हुआ रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। इसके बाद रोमन रेंस WWE के नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। यहां से उनका अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शुरू हुआ। कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने इस टाइटल को डिफेंड किया। अब एक साल उन्हें अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गया है। WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने हासिल की धमाकेदार जीतWrestleMania 39 भी रोमन रेंस के लिए अच्छा रहा। रोमन रेंस ने यहां अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड किया। कोडी ने इस साल की शुरूआत में मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने मेनिया में टाइटल मैच के लिए रेंस को चुनौती दी थी। WWE@WWEThanks to @WWESoloSikoa, @WWERomanReigns RETAINS against @CodyRhodes at #WrestleMania!@HeymanHustle211704451Thanks to @WWESoloSikoa, @WWERomanReigns RETAINS against @CodyRhodes at #WrestleMania!@HeymanHustle https://t.co/Q1vUPOHokZखैर रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने फैंस को एक अच्छा मैच दिया। कोडी ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि उन्हें अंत में हार का सामना करना पड़ा। रोमन की इस जीत में सबसे बड़ा रोल सोलो सिकोआ का रहा। उन्होंने अंत में अचानक आकर कोडी के ऊपर अटैक कर दिया था। इसका पूरा फायदा रेंस ने उठाया और मैच जीत लिया। इस मुकाबले में द उसोज़ ने भी दखलअंदाजी की थी। हालांकि उसोज़ के ऊपर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने अटैक कर दिया था। WWE@WWE.@WWERomanReigns and @CodyRhodes threw down in a battle for the ages at #WrestleMania Sunday! @HeymanHustle Results ms.spr.ly/6014gEiNG5876414.@WWERomanReigns and @CodyRhodes threw down in a battle for the ages at #WrestleMania Sunday! @HeymanHustle Results 👉 ms.spr.ly/6014gEiNG https://t.co/nHYkrEjz6TWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।