WWE ने कंफर्म कर दिया है कि रॉयल रम्बल मैच में रोमन रेंस हिस्सा लेंगे। रॉयल रम्बल पीपीवी शुरु होने से कुछ दिन पहले ही WWE ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी की। BREAKING: #TheBigDog @WWERomanReigns is officially entering the 2018 Men's #RoyalRumble match! — WWE (@WWE) January 26, 2018 इस एलान के बाद रोमन रेंस रॉयल रम्बल मैच जीतने के प्रबल दावेदार बन गए हैं। काफी समय से अफवाहें सामने आ रही हैं कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में होगा और इस मैच को जीतकर रोमन रेंस पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रोमन रेंस ने इस हफ्ते हुए रॉ के 25वें एपिसोड में द मिज़ के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारी थी। द मिज़ पहले से ही रॉयल रम्बल मैच में शामिल होने को लेकर एलान कर चुके हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस 2014 के रॉयल रम्बल मैच में रनर अप थे और बतिस्ता ने उन्हें एलिमिनेट किया था। रैसलेमेनिया 30 के मेन इवेंट में फिर बतिस्ता का सामना डैनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ थआ। रोमन रेंस साल 2015 में रॉयल रम्बल मैच जीते और फिर उन्होंने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। रॉयल रम्बल मैच के लिए अब तक 18 रैसलरों के नाम का एलान किया जा चुका है। जिसमें जॉन सीना, रोमन रेंस, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन शिंस्के नाकामुरा, द मिज़, इलायस, बैरन कॉर्बिन, वोकन मैट हार्डी, ब्रे वायट, एडन इंग्लिश, रूसेव, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़, टाय डिलिंजर, बिग ई, कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स के नाम शामिल हैं। WWE के लिए साल का सबसे बड़ा पीपीवी रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। लाइव इवेंट का आयोजन फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में होगा।