Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार जब तक ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE वापसी नहीं कर लेते तब तक कंपनी रोमन रेंस का फिउड ब्रे वायट के खिलाफ कुछ वक्त के लिए दिखा सकती है। स्ट्रोनमैन को एल्बो में चोट है जिसकी सर्जरी हुई है, जिसको रिकवर होने में लगभग 4 से 8 हफ्तों का वक्त लग सकता है जिसके कारण ब्रॉन को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से बाहर होना पड़ सकता है। इतना ही शायद चोट के कारण स्ट्रोमैन WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि इससे पहले अफवाहें थी कि ब्रे वायट का फिउड फिन बैलर के साथ दिखाने वाला था, जिसके लिए फिन और ब्रे वायट के बीच कुछ सैगमेंट भी दिखाए गए थे। पिछले हफ्ते इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में भी ब्रे ने फिन पर अटैक किया था। जिसको देखकर साबित हुआ था कि ब्रे और फिन का फिउड तय है लेकिन अब इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर तक नहीं दिखने वाला है। यूपोपियन टूर पर रोमन रेंस का अगला प्रोग्राम तय लगभग तय किया गया है क्योंकि लाइव इवेंट के दौरान समोआ जो - ब्रे वायट का सामना सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ हुआ, जिसमें रोमन रेंस ने ब्रे वायट को स्पीयर मारकर जीत दर्ज की।
हाउस मैच को देखकर साफ हो रहा है कि फिउड बिल्ड अप किया जा रहा है। अब आने वाली रॉ में ब्रे वायट और रोमन रेसं का फिउड देखने को मिल सकता है और बाकी स्टोरीलाइन बदल सकती है। पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में अभी लगभग तीन हफ्तों का वक्त बचा है और उससे पहले कंपनी की पूरी कोशिश है कि बिग डॉग के लिए जल्द से जल्द विरोधी तलाश करे। देखना दिलचस्प होगा कि रोमन और ब्रे वायट का फिउड किस तरह से फैंस को देखने को मिलता है।