Roman Reigns ने जब WWE Royal Rumble में इतिहास रचते हुए 12 Superstars को चटाई थी धूल, इसके बाद भी सपना हुआ था चकनाचूर

roman reigns 12 eliminations royal rumble 2014
रोमन रेंस ने 2014 में रचा था बड़ा कीर्तिमान

Roman Reigns: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों के लिए जाना जाता है, जिसमें साल दर साल सुपरस्टार्स कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते रहे हैं। इस समय कंपनी के फेस सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी कई सालों पहले एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स भाग लेते हैं, जिसमें किसी रेसलर के लिए 10 एलिमिनेशंस करना भी बहुत मुश्किल काम होता है, मगर रोमन ने 2014 में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जो अगले कई सालों तक उनके नाम रहा था।

WWE Royal Rumble 2014 में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर Roman Reigns ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया

.@WWERomanReigns was 𝘴𝘰 close to winning his first #RoyalRumble Match in 2014, but @DaveBautista stood tall! @HeymanHustle https://t.co/zfsCZdSJvZ

Roman Reigns ने Survivor Series 2012 में द शील्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया, लेकिन उन्होंने Royal Rumble मैच में पहली बार कदम साल 2014 में रखा। उनका पहला ही रंबल मैच उनके लिए यादगार और कंपनी के लिए ऐतिहासिक बनने वाला था।

मैच की शुरुआत सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने की थी, लेकिन रोमन की एंट्री 15वें नंबर पर हुई। 2014 के इस मल्टी-मैन मैच में रोमन के हाथों एलिमिनेट होने वाले सबसे पहले सुपरस्टार कोफी किंग्सटन रहे। एक-एक कर सुपरस्टार्स एंट्री लेते जा रहे थे, जिससे कम्पटीशन लेवल भी बढ़ता जा रहा था।

Random #RoyalRumble Stat of the Day: Of Roman Reigns' 12 eliminations in 2014, 8 were of former or future world champions, the highest number of former/future world champions eliminated by one Superstar in Rumble history (though Shield helped him w/Khali).#WWE #RandomRumble https://t.co/4GOsMYxn5c

Roman Reigns ने इस मैच में आगे चलकर डीन एम्ब्रोज़, केविन नैश, द ग्रेट खली, शेमस और JBL समेत कुल 12 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था, लेकिन अंत में बतिस्ता उन्हें एलिमिनेट कर विजेता बने थे। आपको बता दें कि उन्होंने सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस के मामले में केन को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 2001 में 11 सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।

2014 के 6 साल बाद यानी 2020 तक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस का रिकॉर्ड रोमन के नाम बना रहा क्योंकि 2020 में ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। रोमन के नाम एक खराब रिकॉर्ड ये है कि वो 4 बार रंबल मैच के उपविजेता रहे हैं और केवल एक बार जीत दर्ज कर पाए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment