WWE पेबैक 2017 में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ, ये एक नॉन टाइटल मैच था। कुछ हफ्तों पहले रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों कंधे में चोट लग गई थी। मैच के दौरान रोमन रेंस कंधे पर पट्टी बांध कर रिंग में आए थे। पेबैक में आज हुए मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों मिली करारी हार के बाद भी रोमन रेंस ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोमन रेंस WWE इतिहास के अकेले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं, जिन्होंने पेबैक के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया और मैच लड़ा है। .@WWERomanReigns is now the only @WWE Superstar to have a match at each of the 5 #WWEPayback events, since the PPV debuted in 2013. — WWE Stats & Info (@WWEStats) May 1, 2017 WWE ने पेबैक पीपीवी की शुरुआत 2013 से की, तब से लगातार हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है। रोमन रेंस ने सभी 5 पेबैक पीपीवी में मैच लड़े हैं और उससे भी खास बात ये है कि 4 पेबैक में वो मेन इवेंट मैच का हिस्सा रहे हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE ने उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें लगातार मेन इवेंट के लिए पुश किया है। 2013 के पेबैक में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन और डैनियल ब्रायन को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया। 2014 में द शील्ड ने एवोलुशन के ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराया। 2015 के पेबैक में सैथ रॉलिंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन को हराया। 2016 में हुए पेबैक में एजे स्टाइल्स के साथ रोमन रेंस का सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई। 2017 में हुए पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों रोमन रेंस को हार का मुंह देखना पड़ा। रोमन रेंस के अलावा शेमस 4, सैथ रॉलिंस 4, डीन एम्ब्रोज़ 4 और जॉन सीना 3 पेबैक पीपीवी का हिस्सा रह चुके हैं।