रोमन रेंस WWE के फ्रैंचाइज़ प्लेयर्स में से एक है। वो WWE के सबसे बड़े स्टार में से एक है, लेकिन एक बात जो उनकी सबसे अच्छी है कि वो एक फैमिली मैन है। रोमन एम्पायर के लीडर ने 2014 में अपनी प्रेमिका गैलिना जोली बैकर से शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जोजो हैं, जिसने इनकी शादी में एक अहम किरदार निभाया। रोमन रेंस की बेटी जोजों 8 साल की हैं, लेकिन उनकी बेटी के जन्म की असल डेट किसी को नहीं पता लेकिन अनुमान के मुताबिक उनका जन्म 14 दिसंबर 2008 को हुआ था। इस डेट को इसलिए भी याद रखा गया है, क्योंकि साल 2015 को रेंस ने इसी दिन रॉ के एतेहासिक शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। रेंस ने उस जीत को अपनी बेटी को ही समर्पित किया था और तब यह अंदाजा लगाया गया था कि शायद ही उसी दिन उनका जन्मदिन आता हों। Completely drained but I always have time for my JoJo.. Take time to be a Dad today! #Fatherhood #BestSelfieOfAllTime pic.twitter.com/r74uwt8hzU — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 11 June 2014 रोमन रेंस और उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें रोमन रेंस ने अपनी प्रेमिका गैलिना बैकर के साथ शादी की, जिन्हें वो जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में पढे थे। यह बात सब जानते हैं कि रेंस एक एथलेटिक बैकग्राउंड से आते हैं और पूर्व फुटबॉल प्लेयर भी हैं। हालांकि उनकी पत्नी गैलिना भी एक एथलीट हैं। वो हर्डल, ट्रैक एंड फील्ड और जंप इवेंट में काफी अच्छी थीं। वो कैलिफोर्निया में बढ़ी हुई। रोमन रेंस ने इस साल वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के प्यार वाला मैसेज ट्वीट किया: Happy early Valentine's Day to the love of my life, Galina. I love you baby!!https://t.co/Zikc9VhyGg — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 14 February 2016 गैलिना सबसे पहले पब्लिक की नज़रों में तब आई, जब रेंस उन्हें 2014 में हुए हॉल ऑफ फेम सेरमानी में लेकर आए थे। उस दौरान रेंस चोटिल थे और उस दौरान उन्होंने अपनी प्रेमिका से शादी की, जिन्हें वो 9 साल से डेट कर रहे थे। प्रोमोशनल फोटो को पिछले साल उनकी ब्रे वायट के साथ फिउड के दौरान इस्तेमाल किया गया था। रेंस उससे खुश नहीं थे, लेकिन फिर भी वहाँ लाइन क्रॉस नहीं हुई थी। रेंस एक फैमिली मैन है और इस बात पर किसी को भी शक नहीं हो सकता। वो काफी टफ टाइम से गुजरे हैं और वो हमेशा ही उनके साथ खड़े रहे।