WWE में इस हफ्ते रॉ के दौरान द शील्ड का ही जलवा देखने को मिला। रॉ की ओपनिंग, बीच के हिस्से और क्लोजिंग सैगमेंट के दौरान ही सिर्फ द शील्ड छाई रही। रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने ट्विटर के जरिए द शील्ड का मजाक उड़ाया। जिगलर ने ट्विटर पर लिखा, "द शील्ड के साथ क्या दिक्कत है? ऐसा लगता मानो वो लोग ऑथर्स ऑफ पेन के छोटे कपड़े पहनकर आ रहे हों। अगर उन्हें रैम्प ढूंढ़ने में दिक्कत आती है, तो अपनी बैल्टों में GPS लगवा लें।" “What’s the deal with the SHIELD? no @MichaelChiklis no @chloebennet just dudes in AOP’s baby clothes. guys if you still can’t find the entrance ramp, put a GPS on your utility belts, WE clearly don’t have room (tag titles) #RAW pic.twitter.com/KPYQU3xT9S — Dolph Ziggler (@HEELZiggler) September 11, 2018 आज से 2 दिन बाद हैल इन ए सैल में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर का सामना डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। हैल इन ए सैल भारत में 17 सितंबर को लाइव आएगा। ड्रू और जिगलर के तीसरे नए साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इस हफ्ते रॉ में द शील्ड ने आकर रॉ रोस्टर के हील सुपरस्टार्स की पिटाई की। उस दौरान डॉल्फ, मैकइंटायर और स्ट्रोमैन रिंग में खड़े थे। द शील्ड के आने के बाद वो लोग भाग खड़े हुए। हालांकि द शील्ड के तीनों सदस्यों ने बाद में अपनी दुश्मनों से बदला लिया। टैग टीम मैच खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने मिलकर डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को मारा।  रॉ के मेन इवेंट सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हाथापाई हुई थी। शुरुआती मार के बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अनाउंस टेबल के ऊपर से नीचे फ्लोर पर समोअन ड्रॉप मारा।