WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने ट्विटर पर जाकर एलान किया कि बहुत ज़्यादा फैंस अगले हफ्ते होने वाले मेरे सेगमेंट से खुश नहीं होने वाले हैं। बिग डॉग ने कहा कि फैन्स चाहे उनके एलान को पसंद ना करें, लेकिन वो इस सेगमेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे। Not everyone is going to like what I say, but you don't want to miss it. My Yard. My Rules. #Raw#BornToReignpic.twitter.com/r3T1h5Ofpq — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 15, 2017 रोमन रेन्स ने इस हफ्ते हुई रॉ में हिस्सा नहीं लिया और द अनाउंसर्स ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते रेन्स आकर समरस्लैम के लिए बड़ा एलान करेंगे। यह एलान WWE ने ट्विटर के जरिए की। What will #TheBigDog@WWERomanReigns have to say about the #BiggestEventOfTheSummer@SummerSlam? We'll find out NEXT WEEK on #RAW! pic.twitter.com/xRjTfSUgXh — WWE (@WWE) June 13, 2017 उस अनाउंसमेंट ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया और इस पुरे हफ्ते उसी चीज़ को लेकर कयास लगाए जाने लगे। हर कोई इस बात का अंदाज़ा लगाने में लगा है कि रेन्स अगले हफ्ते क्या बड़ा एलान करेंगे। वो युनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं, लेकिन अफवाहों के अनुसार लैसनर के साथ उनका रीमैच अगले साल रैसलमेनिया में हो सकता है। रेन्स के एलान ने आग में घी वाला काम किया है. यह बात सबको पता है कि रेन्स का यह सैगमेंट काफी अहम होने वाला है। ट्वीट ने उसमें एक कदम और आगे बढ़ाया है। क्या पता आख़िरकार रेन्स अपना डार्क साइड दिखाए और हील बन जाए? मंडे नाइट रॉ का अगला एपिसोड इवन्सिल के फोर्ड सेंटर से लाइव आएगा और इसमें 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के लिए बिल्ड अप देखने को मिल सकता है। यह बात ध्यान में रखने वाली है कि एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच हारने के बाद रेन्स के लिए अभी कोई नया प्लान सामने नहीं आया और उसी वजह से अगला हफ्ता रेन्स और उनके फैन्स के लिए काफी अहम होने वाला है।