WWE द बंप शो में इस हफ्ते बड़ा ऐलान किया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने The Bumpy अवॉर्ड अपने नाम किया। रोमन रेंस को सुपरस्टार ऑफ द हाफ-ईयर चुना गया। फैन वोटिंग के आधार पर रेंस को चुना गया। रोमन रेंस इस बात से खुश नजर नहीं आए। शो में उन्होंने इस अवॉर्ड को स्वीकार नहीं किया और होस्ट से कहा वो इसे जॉन सीना (John Cena) को दे दें।रोमन रेंस ने जॉन सीना की बेइज्जती कर दिया बड़ा बयानWWE SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल जॉन सीना की बेइज्जती करने के लिए रोमन रेंस ने अवॉर्ड स्वीकार नहीं किया। रोमन रेंस ने कहा, क्या उन्होंने मुझे स्वीकार किया? इसे जॉन सीना को दे दो। मैंने जो किया है उससे ज्यादा प्यार की जरूरत उन्हें है।Congratulations to our #UniversalChampion @WWERomanReigns on winning the Bumpy Award for Superstar of the Half-Year!#BumpyAwards @HeymanHustle pic.twitter.com/9qty5nyN4Z— WWE’s The Bump (@WWETheBump) August 4, 2021रोमन रेंस के लिए साल 2021 अभी तक शानदार रहा। पिछले साल हील टर्न लेने के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद अभी तक उनका रन जबरदस्त चल रहा है। कई दिग्गजों को रेंस मात दे चुके हैं। कुछ दिन पहले WWE Money in the Bank में रोमन रेंस का सिंगल मैच ऐज के साथ हुआ था। दोनों के बीच मेन इवेंट में शानदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद जॉन सीना ने एंट्री कर सभी का दिल जीत लिया था। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इसके बाद रेंस को सीना ने चुनौती दी थी। रेंस ने पहले इस चुनौती को अस्वीकार कर दिया था। बैलर की चुनौती रेंस ने जरूर स्वीकार कर ली थी। पिछले हफ्ते रेंस और बैलर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला था लेकिन सीना ने आकर इसमें साइन कर दिए। इसके बाद सीना और रोमन रेंस के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया। रोमन रेंस इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए। इस बार भी गुस्से की वजह से उन्होंने ये अवॉर्ड स्वीकार नहीं किया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सीना इस बात को लेकर जरूर टिप्पणी दे सकते हैं। वहीं रेंस भी इस बार सीना को चुनौती देंगे।