इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस का सामना जिंदर महल से होना था लेकिन अंतिम पलों में जिंदर ने मैच में बड़ा बदलाव करते हुए अपने साथी सुनील को आगे कर दिया। मनी इन द बैंक में जिंदर महल और रोमन रेंस का मैच होना है लेकिन उससे पहले जिंदर ने रेंस को ट्विटर पर चैलेंज किया था जिसको रेंस द्वारा स्वीकार किया गया। मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच से जिंदर महल और रोमन रेंस की कहानी का आगाज हुआ। दोनों ने बीच जमकर हाथा पाई भी हुई। कभी स्टेज पर तो कभी बैकस्टेज। जिंदर जहां रेंस को धमकियों से डरा रहे हैं तो रेंस मॉर्डन डे महाराजा पर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस हफ्ते जिंदर महल ने मैच से पहले प्रोमो किया जिसमें उन्होंने साफ किया कि वो रेंस को मनी इन द बैंक पीपीवी में ढेर करने वाले हैं। तभी रोमन रेंस की एंट्री हुई जिसको क्राउड ने काफी पंसद किया। इतने में जिंदर ने एलान किया कि रेंस का मैच उनके खिलाफ नहीं है उन्होंने सिर्फ मैच के लिए चैलेंज किया था। SUNIL @SinghBrosWWE is @WWERomanReigns' opponent tonight?! #RAW pic.twitter.com/EsqjQrLZRI — WWE Universe (@WWEUniverse) June 12, 2018 जिंदर के एलान के बाद रोमन रेंस खुद काफी हैरान हो गए । तभी जिंदर ने बताया कि उनका मैच उनके साथी सुनील सिंह के साथ है। हालांकि सुनील काफी डरे हुए थे लेकिन जिंदर ने सुनील का हौसला बढ़ाते हुए मैच में भेजा। मैच शुरु होते ही पहले रोमन रेंस ने रिंग साइड पर खड़े जिंदर को मारा फिर सुनील को एक सुपरमैन पंच और एक स्पीयर मारकर जीत दर्ज की। Now you know, @WWERomanReigns. The #ModernDayMaharaja @JinderMahal ALWAYS has a back-up plan! #RAW @SinghBrosWWE pic.twitter.com/0GCeumcFtH — WWE (@WWE) June 12, 2018 वहीं मैच के बाद अचानक से जिंदर महल रिंग में आए और रोमन रेंस को अपना फिनिशिंग मूव खल्लास लगाया। इस मूव के साथ एक बार फिर जिंदर ने मनी इन द बैंक के लिए इरादें साफ कर दिए। No VICTORY celebration for @WWERomanReigns as @JinderMahal avenges Sunil @SinghBrosWWE's loss with a KHALLAS for #TheBigDog! #RAW pic.twitter.com/InSwh47ZJp — WWE (@WWE) June 12, 2018 खैर, मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून ) को होने वाली है। देखना होगा कि रोमन रेंस अपने ऊपर हुए इस अटैक का बदला कुछ दिन बाद मॉर्डन डे महाराज से कैसे लते हैं।