Roman Reigns vs Cesaro: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक यूनिवर्सल टाइटल रन के बारे में फैंस जरूर जानते होंगे। उन्होंने कई दिग्गजों को हराकर चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। इसी बीच उनका सामना सिजेरो (Cesaro) से भी देखने को मिला था। दोनों के बीच दो साल पहले रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash 2021) में मैच हुआ था।रोमन रेंस ने WrestleMania 37 में डोमिनेंट अंदाज में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन और ऐज जैसे दिग्गजों के खिलाफ रिटेन रखा था। सिजेरो को इसी शो में सैथ रॉलिंस पर चौंकाने वाली जीत मिली थी। उनके पास बेहतरीन मोमेंटम था और अगले ही शो में रोमन के खिलाफ उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ।WWE@WWE"DB... I got your boy here!" #WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle4518641"DB... I got your boy here!" 😮#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle https://t.co/U6ouhCr3hcरोमन रेंस और सिजेरो मेन इवेंट में आमने-सामने नज़र आए। दोनों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी स्किल्स दिखाई। मैच में ट्राइबल चीफ ने कोई चीटिंग नहीं की। सिजेरो ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और रोमन को कड़ी टक्कर दी। एक समय लगा कि स्विस सुपरमैन की जीत हो सकती है।मैच के दौरान रोमन ने सिजेरो के हाथ को निशाना बनाया, इससे वो पूरी तरह अपने अपर कट और मूव्स को भी सही तरह से अप्लाई नहीं कर पा रहे थे। अंत में रोमन ने सिजेरो को अपने सबमिशन Guillotine Choke में फंसाया। उन्होंने बचने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।सिजेरो फेडआउट हो गए और इसी कारण रेफरी ने मैच रोक दिया। रोमन को टेक्निकल सबमिशन द्वारा जीत मिली। साथ ही उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। मैच में भले ही सिजेरो की हार हुई थी लेकिन उन्होंने साबित किया था कि वो टॉप स्टार बनने का दम रखते हैं। हालांकि, एक साल बाद उन्होंने WWE के साथ नई डील साइन नहीं की और AEW का हिस्सा बन गए।WWE WrestleMania Backlash 2021 में Roman Reigns के खिलाफ हारने के बाद Cesaro पर हुआ था बुरी तरह अटैकमैच के बाद जे उसो ने एंट्री की और आकर सिजेरो पर अटैक किया। अचानक सैथ का थीम सॉन्ग बजा और यह देखकर फैंस चौंक गए। उन्होंने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। दोनों ने एक-दूसरे को घुरा और बाद में रॉलिंस ने सिजेरो पर बुरी तरह अटैक किया। उन्होंने स्टील चेयर द्वारा पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का हाथ चोटिल करने की कोशिश की। सैथ के सिजेरो पर जानलेवा हमले से फैंस चौंक गए थे। रॉलिंस यहां WrestleMania 37 में मिली बड़ी हार का बदला लेने आए थे।WWE@WWEWhat is @WWERollins doing?!?! #WMBacklash @WWECesaro2691437What is @WWERollins doing?!?! 😱#WMBacklash @WWECesaro https://t.co/G8KUnOCKQkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।