WWE में 5 साल पहले Roman Reigns ने चैंपियनशिप मैच में फेमस Superstar को किया था धराशाई, चीटिंग के बावजूद हील को नहीं मिली थी जीत

Ujjaval
WWE में 5 साल पहले रोमन रेंस का एक जबरदस्त मैच हुआ था
WWE में 5 साल पहले रोमन रेंस का एक जबरदस्त मैच हुआ था

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और इलायस (Elias) के बीच बड़ी दुश्मनी रही है। वो चैंपियनशिप मैच में भी आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों के बीच लगभग 5 साल पहले 27 नवंबर 2017 को एक जबरदस्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में चीटिंग करने के बावजूद इलायस दबदबा नहीं बना पाए और जीत हासिल की।

Ad

WWE Raw में Roman Reigns ने Elias को हराकर चैंपियनशिप की थी रिटेन

youtube-cover
Ad

रोमन ने मैच की शुरुआत में शोल्डर टैकल द्वारा दबदबा बनाया और बाद में इलायस ने भी थोड़े समय तक डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने चैंपियन को रिंग पोस्ट में धक्का दे दिया और फिर हेडलॉक में फंसाया। रोमन ने काफी मेहनत के बाद वापसी करने की कोशिश की लेकिन इलायस ने जबरदस्त क्लोथ्सलाइन लगाकर दिग्गज को धराशाई किया।

इलायस ने रेंस को फिर लॉक में फंसाया और धीरे-धीरे रेंस ने खुद को सबमिशन से अलग किया। रेंस ने इससे बचने के बाद तीन जबरदस्त क्लोथ्सलाइन मूव लगाए और फिर कॉर्नर पर भी इलायस को जबरदस्त मूव्स दिए। कर्टिस एक्सल और बो डैलस ने इंटरफेयर किया और इसका फायदा इलायस ने उठाकर रोमन पर घुटने से हमला किया।

बाद में उन्हें फिर हेडलॉक में फंसाया लगाया और रोमन काउंटर किया। रेंस ने इलायस को रिंग के बाहर किया और ड्राइव बाय मूव लगाया। पूर्व शील्ड सदस्य ने इलायस को रिंग में भेजा और फिर बो डैलस के अटैक को काउंटर करते हुए सुपरमैन पंच लगाया। साथ ही चोटिल कर्टिस एक्सल पर स्पीयर लगाया।

youtube-cover
Ad

इलायस ने इस चीज़ का फायदा उठाया और रोमन को बैरिकेड में धक्का दे दिया। वो रेंस को रिंग में लेकर आए और टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया। रेंस ने 3 काउंट से पहले किकआउट किया। आईसी चैंपियन के समोअन ड्रॉप को इलायस ने रोका और फिर दिग्गज को उठाकर पावरबॉम्ब दिया।

रेंस ने इसपर किकआउट किया। इलायस को रेंस ने अचानक रोलअप किया लेकिन पूर्व NXT स्टार ने किकआउट किया। बाद में रोमन रेंस ने इलायस पर सुपरमैन पंच लगाया। इलायस ने पहले रोमन के स्पीयर को नी अटैक से रोका। हालांकि, रेंस ने बाद में स्पीयर लगाकर पिन किया और टाइटल रिटेन किया।

वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहे। यह मैच काफी धमाकेदार था और यहां से इलायस ने हार के बावजूद साबित कर दिया था कि वो टॉप स्टार्स को भी प्रतियोगिता दे सकते हैं। इसके लगभग डेढ़ साल बाद इलायस और रोमन के बीच SmackDown में दुश्मनी भी देखने को मिली थी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications