WWE रॉ में इस हफ्ते रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस ने फिन बैलर के खिलाफ जीत हासिल कर पिछले साल मिली हार का बदला ले लिया। फिन बैलर ने 25 जुलाई 2016 को हुई रॉ में रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई किया था। अब दोनों स्टार्स के बीच का स्कोर 1-1 हो गया है। WWE में अब तक सिर्फ 2 बार ही इन स्टार्स का सामना सिंगल्स मैच में हुआ है। आपको बता दें कि पिछले साल हुई इस रॉ में फिन बैलर ने पहले फैटल 4 वे मैच में सिजेरो, केविन ओवंस और रूसेव को हराकर शो के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि रोमन रेंस ने सैमी जेन, क्रिस जैरिको और शेमस को शिकस्त देकर मेन इवेंट मैच के लिए क्वालीफाई किया था। उसके बाद रॉ के मेन इवेंट में रोमन रेंस और फिन बैलर का पहली बार आमना सामना हुआ था। फिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमन रेंस को अपना फिनिशर 'कू डी ग्रा' देकर जीत हासिल की। आज हुई रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस, फिन बैलर, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच फैटल 5 वे मैच होगा। जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा, वो ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। कर्ट के एलान के बाद फिन बैलर और रोमन रेंस ने कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों के बीच रॉ के लिए मैच का एलान किया गया। रोमन रेंस कंधे पर पट्टी लगाकर रिंग में उतरे थे। रैसलमेनिया के कुछ हफ्ते बाद हुई रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा किए गए अटैक के बाद से ही रोमन रेंस चोटिल हैं। रोमन रेंस ने मैच के शुरुआत से फिन पर अटैक करना शुरु कर दिया है। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे पर अपने फिनिशर्स का इस्तेमाल कर जीत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन रोमन रेंस ने आखिर में स्पीयर देकर जीत दर्ज की और फिन बैलर के साथ हिसाब बराबर किया।