WWE यूनिवर्स के सामने अभी तक रोमन रेंस का असली करेक्टर सामने नहीं आया है। बीमारी से पहले हम सभी जानते है कि वो किस तरह रिंग में आकर धमाल मचाते थे और उनकी ऊर्जा क्या रहती थी। हर हफ्ते उनका म्यूजिक बजते ही मजा आ जाता था। सीबीएस स्पोर्ट्स को हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस ने यहां अपने नए करेक्टर के बारे में बताया।
पिछले साल अक्टूबर में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी थी। रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी हो गई थी। जिस कारण वो WWE से बाहर चले गए थे। लेकिन दो हफ्ते पहले ही उन्होंने जबरदस्त वापसी की। जो रोमन रेंस का मुख्य किरदार है वो जो अनोई की तरह ही है। जो मेन करेक्टर है उससे कहीं शानदार ये है।
रोमन रेंस ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा,"मैंने अपना मास्क उतार कर पूरी दुनिया को दिखाया। रोमन रेंस के करेक्टर को मेैं रियल लाइफ से जोड़कर हमेशा दिखाता हूं। मैं जो हूं वो दिखता हूं। मैं हमेशा अपनी रियलिटी को संभाल कर रखता हूं। जो कर रहा हूं वो सही होना चाहिए और खुशी मिलनी चाहिए। अभी हालांकि अपने मुख्य गोल के बारे में खुलासा नहीं कर सकता हूं। क्योंकि मैं इसके लिए काम कर रहा हूं। लेकिन ये ही कहूंगा कि जो भी करेक्टर और गोल है उसके पीछे कई कारण है और उसके लिए खुशी खुशी काम कर रहा हूं"।
रैसलमेनिया के लिए रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी कोई सामने नहीं आया है। मैकइंटायर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। फैंस रोमन रेंस को बड़े मैच में देखना चाहते है। वैसे मैकइंटायर और रोमन रेंस का मुकाबला काफी शानदार होगा। दोनों ही इस समय अच्छा काम कर रहे है। रोमन रेंस को भी बड़े मैच की दरकार है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं