सुपरस्टार रोमन रेंस ने स्पोर्ट्स सेंटर में हाल ही में दस्तक दी और अपने और रिक फ्लेयर के साथ रिश्तों के बारे में बात की, उनके मुताबिक फ्लेयर और उनका परिवार हमेशा खुश रहे। रेंस ने पूर्व चैंपियन की तारीफ की और उन्हें बेहतर इंसान बताया। हाल ही में रिक फ्लेयर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमें उनकी रुटिन सर्जरी हुई थी। हालांकि उस दौरान रिक फ्लेयर को कुछ दिक्कतों का सामना कर पड़ा, बताया जा रहा है कि ये दौर रिक के लिए काफी बुरा वक्त था। फ्लेयर अभी हॉस्पिटल में और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत अब ठीक होते जा रही है। उनकी मैनेजर मैलिंडा मॉरिस सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि रिक फ्लेयर पहले से ठीक है और सेहत में दिन प्रति दिन सुधार हो रहा है। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस से बताया कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए और WWE के लॉकर रुम में दिखाई दे। वहीं अपने और रिक के रिश्तों के बारें में रोमन रेंस ने कहा कि- "जो भी रिक के साथ हुआ बहुत बुरा हुआ, मुझे हालांकि पूरी जानकारी नहीं है लेकिन मैं उनका अच्छा दोस्त हूं। मैंने उनके साथ काफी दौरे किए है और कई बार हमारी बातचीत हुआ करती थी, वो सच में कमाल है। अगर आप उनके दोस्त है तो वो काफी अच्छे है आपके लिए, मैं अपने दोस्त और उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि जल्द सब ठीक हो जाए। " रोमन रेंस अपनी रैसलिंग विरासत को आगे बढ़ा रहे है ,रेंस के परिवार ने WWE को कई यादगार साल दिए है जबकि फ्लेयर परिवार को रैसलिंग में शार्लेट बढ़ा रही हैं। इन समानताओं के चलते दोनों सुपरस्टार्स में अच्छी दोस्ती है। खैर, रिक को कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था वहीं सभी फैंस दुआ कर रहे है कि पूर्व चैंपियन जल्द ठीक हो जाए। दूसरी ओर रोमन रेंस का सैगमेंट इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना के खिलाफ देखा गया , मिज और समोआ जो के खिलाफ सीना और रेंस की जोड़ी को पंसद किया गया।