WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अंडरटेकर के खिलाफ मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा

Ankit

रोमन रेंस और अंडरटेकर का मैच का रैसलमेनिया 33 में हुआ जिसके बाद अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर रिंग में छोड़ दिए थे और साफ किया था कि ये उनका आखिरी मैच था। हालांकि अंडरटेकर की वापसी की कोई पक्की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं रोमन रेंस इस मैच को काफी अहम मानते है। Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में रेंस ने काफी कुछ बोला। रोमन रेंस कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके है और रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर पर जीत के बाद उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। हालांकि उनकी कामयाबी के पीछे कई लोगों का योगदान है। रोमन रेंस ने हाल ही में Inside The Ropes podcast को दिए अपने इंटरव्यू में रैसलमेनिया 33में अंडरटेकर के खिलाफ काम करने पर काफी विचार सामने रखे। रोमन रेंस ने नए टैलेंट की काफी तारीफ की साथ ही उन्होंने बताया कि वो जॉन सीना, शॉन माइकल्स , टेकर और ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर करना चाहते थे। वहीं बिग डॉग ने बताया कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के साथ मैच उनके लिए गर्व की बात थी- "अंडरटेकर के साथ रिंग में काम करना किसी सम्मान से कम नहीं था। मैं उस वक्त अपने आप को जिम्मेदार समझ रहा था। मुझे लगा रहा था कि मैं अब उनका भार उठाने वाला हूं। जब आप ऐसे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ते है तो काफी अच्छा होता है। मैच के बाद मैंने उनका चेहरा देखा तो लगा कि उन्होंने अब राहत की सांस ली है जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे कंधों पर जिम्मेदारियां आ गई है। " रोमन रेंस ने पहले टेकर को मात दी, जिसके बाद जॉन सीना को भी हरा दिया। सीना ने मैच के बाद रेंस का हाथ उठा कर अपनी विरासत उन्हें सौंप दी थी। खैर, अभी तक साफ नहीं है कि अंडरटेकर ने अलविदा कहा है या नहीं क्योंकि उन्होंने बस अपने रैसलिंग गीयर रिंग में रखे थे जिसके बाद कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। अब रोमन रेंस ने फिर से शील्ड को बना लिया जिसके बाद उन्होंने रॉ के अपने दुश्मनों की जमकर धुनाई की थी।