WWE: रोमन रेंस (रोमन Reigns) पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE में चैंपियन बने हुए हैं। उनके इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान कई बार फैंस उन्हें द रॉक (The Rock) से भिड़ते देखने की इच्छा जताते आए हैं। अब WWE में पूर्व मैनेजर रह चुके डच मेंटल (Dutch Mantell) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में Roman Reigns vs द रॉक मैच की संभावना पर बात की है।
Smack Talk पॉडकास्ट पर हाल ही में डच मेंटल ने कहा कि दोनों फैमिली मेंबर्स के बीच मैच होने की संभावनाएं बहुत कम हैं, लेकिन ये WrestleMania के इतिहास का सबसे आइकॉनिक मुकाबला साबित हो सकता है। उन्होंने कहा:
"उन्होंने इस मैच के संकेत नहीं दिए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करना होता तो इसे कई बार टीज़ कर दिया जाता। हम WrestleMania पर बात कर रहे हैं, जहां रोमन रेंस कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो पहले कभी नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि उन्होंने अगर द रॉक vs रोमन रेंस मैच को बुक किया तो ये WrestleMania इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबलों में से एक होगा।"
The Rock ने कुछ हफ्तों पहले WWE SmackDown में की थी धमाकेदार वापसी
द रॉक ने इसी साल सितंबर महीने में हुए एक SmackDown एपिसोड में वापसी कर सबको चौंका दिया था। अपने रिटर्निंग सैगमेंट में उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी पर अटैक करते हुए फैंस का दिल जीता था। वहीं अपनी वापसी से ठीक पहले रॉक ने पैट मैकेफी शो पर चर्चा करते हुए ये भी बताया कि उनका WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया था, लेकिन किसी कारणवश उसे करवाया नहीं जा सका।
इस समय रोमन रेंस के WWE WrestleMania 40 के प्लान्स की बात करें तो अभी कुछ तय नहीं है क्योंकि उनका द रॉक या कोडी रोड्स के खिलाफ मैच होने की संभावना जताई जा रही है। चूंकि SAG-AFTRA स्ट्राइक अब खत्म हो गई है, इसलिए संभव है कि रॉक अपना पूरा ध्यान मूवी प्रोजेक्ट्स में लगाने वाले हैं। ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि वो शायद WrestleMania 40 में मैच लड़ने के लिए वापसी ना कर पाएं।