हमने WWE में कई ऐसे मैच देखे हैं जो लोगों के ड्रीम मैच रहे हैं, और कभी कुछ ऐसे मैच थे जो रिंग में नहीं दिख सके। फैंस को ऐसे मैच के लिए सालों से इंतज़ार रहता है। WWE ने भी एक ऐसी वीडियो जारी की है जिसमें वो रोमन रेन्स के कई स्टार्स के साथ ड्रीम मैच चाहते हैं। वैसे फैंस भी इस प्रकार के मैच को हमेशा होते रहना देखना चाहते हैं। इस लिस्ट में द रॉक, जॉन सीना, अंडरटेकर और सामोआ जो का नाम शामिल है। WWE ने इस वीडियो में बताया है की कभी सच हो सका तो वो रेन्स का मैच इन लेजेंड के साथ देखना चाहेंगे। खुद रेन्स भी कई बार कह चुके हैं की उन्हे हमेशा नए चैलेंज अच्छे लगते हैं, उन्होने कभी भी किसी भी लड़ाई से पीछे हटने का निर्णय नहीं लिया है। अभी रेन्स वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन हैं, ये टाइटल उनके पास ट्रिपल एच से आया था। जब रेन्स शील्ड के साथ थे तब उनका सामना अंडरटेकर से हुआ था, और उस समय उन्होने अपनी टीम के साथ अंडरटेकर की खूब पिटाई की थी। अब देखना होगा की WWE इन फ़िउड्स को कब सच करने वाली है।