17 अप्रैल का दिन WWE के फेमस सुपरस्टार रोमन रेंस के लिए बेहद दुखद है। आज से ठीक 1 साल पहले रोमन रेंस के बड़े भाई रोज़ी (मैथ्यू अनोआ'ई) का निधन हो गया था। हार्ट से जुड़ी बीमारी की वजह से उन्होंने 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने बड़े भाई की बरसी पर रोमन रेंस भावुक हो गए और उन्होंने अपने भाई के प्रति ट्विटर पर प्यार जाहिर किया। रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे भाई तुम्हें बहुत ज्यादा याद करता हूं और हमेशा करता रहूंगा #RIPMatt I miss my Brother so much. He will be forever loved and never forgotten. #RIPMatt — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 17, 2018 आपको बता दें कि रोज़ी महान रैसलिंग फैमिली समोअन अनोआ'ई परिवार से ताल्लुक रखते थे, जोकि पूर्व WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके थे। रोज़ी पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर सीका के बेटे और रोमन रेंस के बड़े भाई थे। रोज़ी ने रॉ जनरल मैनेजर एरिक बिशफ के एनफॉर्सर (कानून लागू कराने वाले) 3 मिनट वॉर्निंग के रूप में कामयाबी हासिल की, जिसका हिस्सा उमागा भी थे। उन्होंने हरिकेन के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल भी जीते। रोज़ी का जन्म 7 अप्रैल को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में हुआ था। रैसलिंग परिवार में पैदा होने की वजह से उनका रुझान रैसलिंग की तरफ था। WWE के अलावा उन्होंने कई इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन के लिए भी मैच लड़े थे। उन्होंने साल 2002 में WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और फिर 2006 में कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया। जनवरी 2014 में उन्होंने दिल से संबंधित बीमारी के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।