क्या रैसलमेनिया 34 से पहले आईसी चैंपियनशिप को हार जाएंगे रोमन रेंस ?

रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हाल ही में आए एपिसोड में डेव मैल्टजर ने रोमन रेंस के नए आईसी चैंपियन बनने पर बात की। उस शो के दौरान ने मैल्टजर ने कहा कि रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को रैसलमेनिया 34 से पहले हार जाएंगे। पिछले हफ्ते हुई WWE मंडे नाइट रॉ के दौरान रेंस ने मिज टीवी में गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया, जिसके बाद इस टाइटल मैच का एलान हुआ था। आईसी चैंपियन बनने के बाद ऑफ एयर शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर मिज को अनाउंसर्स टेबल पर अपना पसंदीदा ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया, जिसकी वजह से मिज को टीवी से राइट ऑफ किया गया। मिज अपनी फिल्म मरीन की शूटिंग को खत्म करने गए हैं। मैल्टजर के मुताबिक अभी भी रैसलमेनिया 34 के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच का प्लान है। हालांकि इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि रेंस इस बड़े मैच में आईसी चैंपियन के तौर पर जाएंगे। इस हफ्ते हुई रॉ में इलायस के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने के बाद समोआ जो ने रेंस के ऊपर पीछे से आकर अटैक किया था और उन्हें कोकिना क्लच दिया था। समोआ जो द्वारा इस हफ्ते रेंस के मैच के बाद उनके ऊपर अटैक करने के बाद इस बात के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि शायद जो ही रेंस से इस चैंपियनशिप को जीतेंगे। इसके लिए सबसे अच्छी जगह अगले साल होने वाला रॉयल रंबल पीपीवी होगा, जोकि 28 जनवरी होगा। उससे पहले रॉ को कोई भी एक्सक्लूसिव पीपीवी नहीं होने वाला। अगले हफ्ते की रॉ कैलिफोर्निया से लाइव आएगी और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस इस हफ्ते अपने ऊपर हुए अटैक का बदला अगले हफ्ते समोआ जो से जरूर लेंगे। रोमन रेंस को आईसी चैंपियन बनाने का फैसला द मिज को टीवी से राइट ऑफ करने के लिए ही किया गया था और शायद WWE लैसनर और रेंस के मैच को हर हालात में कराने का मन बना चुकी है।