रोमन रेंस के लिए हाल ही में अफवाहें आई थी कि उन्होंने दस साल की बच्ची के साथ फोटो नहीं खिंचवाई। जिसके बाद से रोमन रेंस को ट्विरट और सोशल मीडिया पर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।अब रोमन रेंस ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।
First of all, it was a grown man that approached me while I was feeding my sons breakfast and talking to my daughter. B4 I could finish saying “I’m sorry but I don’t get much time with my family”, he stormed off calling me a “sell out”. That’s the truth. Get your gossip right. https://t.co/hYr2YXTZhm
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 27, 2018
रोमन रेंस को आज भी फैंस द्वारा काफी बू किया जाता है जबकि कंपनी उन्हें अगला चेहरा बना रही है। हालांकि रोमन रेंस फैंस को ज्यादा सपोर्ट करते हैं, मैच के बाद और पहले लाइव इवेंट में अक्सर उन्हें क्राउड के बीच देखा गया है। वहीं एक बच्ची ने रेंस के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थी लेकिन रेंस उस वक्त वहां से चले गए। अब रोमन रेंस ने बिना किसी देरी के सभी बातों का जवाब दिया। अपनी सफाई को बताते हुए रोमन रेंस ने कहा कि वो कोई बच्ची नहीं थी वो अच्छा खासा आदमी था जो फोटो लेना चाहता था। उस दौरान रेंस अपने बच्चे के साथ थे ,सभी जानते हैं कि WWE के व्यस्त कार्यक्रम के कारण रोमन रेंस अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते हैं।इसी कारण बिना किसी वक्त को जाया करते हुए उन्होंने फोटो नहीं खिंचवाई और वहां से चले क्योंकि वो अपने परिवार के साथ वक्त बितना चाहते हैं। अब रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर सभी बातों को साफ किया है। खैर, रोमन रेंस को फैंस उन्हें बू भी करते हैं जबकि कुछ फैंस उन्हें पसंद करते हैं। अभी रोमन रेंस का फिउड जिंदर महल से चल रहा है। WWE मनी इन द बैंक में रोमन रेंस और जिंदर महल का जबरदस्त मैच होने वाला है।