रोमन रेंस ने बताया कि उनका नाम 'रोमन रेंस' कैसे पड़ा

रोमन रेंस हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट Talk is Jericho में नजर आए। इस दौरान रेंस ने अपने करियर, WWE के सफर, द अंडरटेकर, WWE में अपने फेवरेट मैच और अपने नाम की उत्पत्ति को लेकर बात की। WWE में डैब्यू करने से पहले रोमन रेंस WWE की डेवलपमेंट टेरेट्री फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग (FCW) का हिस्सा था। वहां रोमन रेंस का नाम रोमन लीकी था। 2012 में उन्होंने अपना नाम बदलते हुए रोमन रेंस कर दिया, उस दौरान WWE ने FCW का नाम बदलकर NXT कर दिया था। पोडकास्ट के दौरान क्रिस जैरिको ने पूछा कि रोमन रेंस नाम कैसे पड़ा। रोमन रेंस ने बताते हुए कहा कि मौजूदा WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स के दिमाग में ये नाम आया था। इस पर रोमन रेंस ने कहा, "मुझे सिर्फ रोमन नाम ही पसंद था और मुझे सिर्फ वही चाहिए थे। लेकिन कंपनी के लोग मान नहीं रहे थे। FCW में एक और शख्स थे, जिनका नाम कैल्विन रेंस था। कंपनी ने उनको रिलीज़ कर दिया। फिर मुझे रोमन रेंस नाम अच्छा लगा औऱ कंपनी के लोगों ने कहा कि इसके अलावा 5 और दूसरे नाम भी दो"। जिस रैसलर (कैल्विन रेंस) के बारे में रोमन रेंस ने बताया दरअसल WWE ने उन्हें 2009 में रिलीज कर 2010 में फिर से हायर किया। लेकिन 2012 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया। रोमन रेंस ने कहा कोरी ग्रेव्स के बारे में कहा, "कोरी ग्रेव्स हमारे परिवार के काफी करीब हैं और हम काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझे कहा कि मैंने तुम्हें Roman Raines कहते हुए सुना है। क्या होगा अगर तुम Ranies को Reigns कर दो। मुझे ये बहुत अच्छा लगा"। इस तरह से रोमन रेंस नाम पड़ा। इन सब बातों के अलावा रोमन रेंस ने पोडकास्ट के दौरान अपने परिवार, फुटबॉल करियर, फैंस द्वारा बू किए जाने समेत कई मुद्दों पर बात की। आपको बता दें कि रोमन रेंस फिलहाल चोट की वजह से टीवी पर नहीं नजर आ रहे हैं। उनका सामना पेबैक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications