Create

वीडियो: रोमन रेंस ने अपने हाथ और कंधे पर टैटू क्यों बनवाया है?

WWE के मौजूदा एरा की बात की जाए, तो रोमन रेंस का नाम जहन में जरूर आएगा। वैसे तो रेंस को WWE में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी काफी कम समय में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। 5 साल के छोटे से करियर में रेंस 3 बार WWE चैम्पियन बन चुके हैं, एक बार वो यूएस चैम्पियन रहे है और साथ में वो सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम चैम्पियन भी रहे। मौजूदा समय में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में है, जिनकी वजह से वो रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैम्पियन नहीं बन पाए थे। रोमन रेंस की फैन फोलोइंग कम नहीं है, लेकिन बहुत कम फैंस ही उनके हाथ और कंधे पर बने टैटू का मतलब जानते हैं। आपको बता दें कि रेंस के टैटू के पीछे बहुत ही गहरा राज छुपा है। उनके टैटू का नाम समोअन टैटू है और ऐसा टैटू उनके पूरे परिवार के शरीर पर देखा जा सकता है, फिर चाहे वो द रॉक हो, ओमागा हो या फिर उसोज़ इन सबके शरीर पर यह टैटू बने हुए है। इस टैटू के जरिए आर्ट, लिट्रेचर, जस्टिस, अथॉरिटी को बढ़ावा दिया जाता है। रेंस को इस टैटू को बनवाने में उन्हें 17 घंटे से ज्यादा का समय लगा और एक खास बात उनके टैटू में एक छोटे से कॉर्नर को अपनी बेटी के लिए डेडिकेट किया हुआ है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment