Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लीडर होने की भूमिका अदा कर रहे हैं। जिसमें उन्हें अपने रियल लाइफ फैमिली मेंबर्स, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), जे उसो (Jey Uso) और जिमी उसो (Jimmy Uso) का भी साथ मिल रहा है। मगर अब अनोआ'ई फैमिली के एक और मेंबर ने WWE में आने के संकेत दिए हैं।
इस समय जैकब फाटू, Major League Wrestling के लिए काम कर रहे हैं और इस प्रमोशन में 819 दिनों तक MLW वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी कायम किया। अब उन्होंने एक ट्वीट के जरिए WrestleMania 42 में WWE में आने के संकेत दिए हैं। Roman Reigns के अलावा द रॉक, उमागा और रिकिशी समेत कई दिग्गज रेसलर्स WWE में अनोआ'ई परिवार का नाम रोशन कर चुके हैं।
WWE से बाहर की बात करें तो जैकब फाटू और लांस अनोआ'ई, इस फैमिली की प्रो रेसलिंग में विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर ज़िला फाटू ने दिग्गज रेसलर बुकर टी के अंडर Reality of Wrestling ट्रेनिंग स्कूल में अभ्यास शुरू कर दिया है।
Paul Heyman ने हाल ही में Roman Reigns और The Bloodline की तरफ से WWE यूनिवर्स को संदेश भेजा
द ब्लडलाइन की शुरुआत से ही पॉल हेमन इस ग्रुप का अहम हिस्सा बने हुए हैं। WrestleMania 39 में Roman Reigns की जीत के बाद द वाइज़ मैन ने रोमन और द ब्लडलाइन की ओर से संदेश देते हुए कहा:
"ये समझ पाना बहुत आसान है और इन तथ्यों को बदला नहीं जा सकता। द ब्लडलाइन सबसे महान फैक्शन है और अब इस पर बहस करना व्यर्थ है।"
WrestleMania 39 में रोमन रेंस की कोडी रोड्स पर जीत के बाद ये लगभग तय हो गया है कि ट्राइबल चीफ का यूनिवर्सल टाइटल रन अब 1000 दिनों के आंकड़े को पार करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में भी एक साल पूरा कर लिया है। अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी होंगी कि रोड्स की हार के बाद रोमन का अगला चैलेंजर किसे बनाया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।