Tamina: WWE Night of Champions में आखिरकार वो देखने को मिला जो किसी ने सोचा नहीं था। जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को धोखा देकर उन्हें जबरदस्त दो किक मारी। अब ये पूरी तरह क्लियर हो गया कि द ब्लडलाइन (The Bloodline) टूट गई है। अनोई फैमिली की सदस्य और WWE सुपरस्टार टमीना (Tamina) ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Night of Champions में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ हुआ। ये मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था। मैच बहुत अच्छा जा रहा था लेकिन रिंंगसाइड में केविन ओवेंस के ऊपर द उसोज़ ने अटैक कर दिया। इसके बाद रिंग के अंदर सैमी ज़ेन के ऊपर भी अटैक किया। इस बीच जे और जिमी ने गलती से सोलो सिकोआ को भी किक मार दी।
रोमन रेंस ये सब देखकर गुस्सा हो गए। उन्होंने रिंग में आकर जे और जिमी को धक्का दिया। जिमी ये सहन नहीं हो पाया और उन्होंने रोमन को किक मार दी। जे उसो ने जिमी को समझाया और नहीं माने। जिमी ने एक और किक रेंस को मार दी। इस वजह से अंत में रेंस और सिकोआ को हार का सामना भी करना पड़ा।
टमीना ने अब ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। वो ये सब देखकर निशब्द है।
टमीना ने साल 2010 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इस साल Royal Rumble के बाद वो रिंग में नज़र नहीं आईं। उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है।
WWE दिग्गज Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?
Smackdown का अगले हफ्ते का एपिसोड अब जबरदस्त रहेगा। रोमन रेंस इस दिन चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे करने का सेलिब्रेशन करेंगे। हालांकि जिमी को लेकर अब रेंस का अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। कहा जा रहा है कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन और सोलो सिकोआ का मुकाबला द उसोज़ के साथ होगा। अगर ऐसा हुआ तो मजा आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।