WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) उस परिवार से आते हैं, जिसने WWE को कई महान रेसलर्स दिए हैं। इनमें से एक नाम द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के पिता, रिकिशी (Rikishi) का भी है। आपको याद दिला दें कि रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में रोमन ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अपने दोस्त पर हमला करने पर मजबूर किया था, लेकिन ज़ेन ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) पर अटैक ना करते हुए ट्राइबल चीफ पर हमला कर दिया।रिकिशी को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि द ब्लडलाइन WWE में इस समय क्या कर रहा है, लेकिन वो पहले भी Royal Rumble में सैमी ज़ेन पर हुए अटैक के प्रति आपत्ति जता चुके हैं। अब उन्होंने SmackDown से पूर्व ट्वीट करते हुए लिखा:"बहुत गड़बड़ है।"रिकिशी के इस बयान को कई चीज़ों से जोड़ा जा सकता है, लेकिन लोग मान रहे हैं कि इस हफ्ते SmackDown में उनके ट्वीट से संबंधित कुछ हो सकता है। चूंकि जे उसो को टीवी पर नहीं देखा गया है, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि रिकिशी का ट्वीट उनके संबंध में भी हो सकता है।clelia 🤎@reignssupremacytell your son to come back to work! twitter.com/TheREALRIKISHI…RIKISHI@TheREALRIKISHIWhat a mess ..31What a mess ..tell your son to come back to work! twitter.com/TheREALRIKISHI…n.@angelgrapshave YOU heard from Jey??? twitter.com/therealrikishi…RIKISHI@TheREALRIKISHIWhat a mess ..41What a mess ..have YOU heard from Jey??? twitter.com/therealrikishi…WWE दिग्गज Rikishi ने Roman Reigns, द ब्लडलाइन और Sami Zayn के बिगड़ते संबंधों को लेकर क्या कहा?WWE Royal Rumble 2023 में हुए अटैक के बाद रिकिशी ने Roman Reigns और अपने बेटों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है। उन्होंने बताया:"मैंने इस तरह का रवैया कभी नहीं देखा है। मैं जानता हूं द ब्लडलाइन एक परिवार है और उन्हें खुद को सुरक्षित रखना है। हमें प्रोफेशनल रेसलिंग में आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना ही होता है, लेकिन मैं सच कहूं तो उस अटैक को देखकर मेरा पेट दर्द करने लगा था और ना ही मैं ऐसी क्रूर चीज़ों को देख सकता हूं।"उन्होंने द ब्लडलाइन के बर्ताव के लिए केविन ओवेंस से माफी मांगते हुए कहा:"ये बात प्रो रेसलिंग फैंस के लिए अजीब हो सकती है, लेकिन मैं केविन ओवेंस से माफी मांगना चाहता हूं। मैच का अंत क्लीन तरीके से आया, लेकिन Roman Reigns चीज़ों को अलग लेवल पर ले जाना चाहते थे।"PW Chronicle@_PWChronicleThe Bloodline/Sami Zayn and Kevin Owens segment that closed out #RoyalRumble on Saturday was a “curtain sellout.”Wrestlers and staff were crowding monitors backstage, watching the events play out.- per @FightfulSelect7116The Bloodline/Sami Zayn and Kevin Owens segment that closed out #RoyalRumble on Saturday was a “curtain sellout.”Wrestlers and staff were crowding monitors backstage, watching the events play out.- per @FightfulSelect https://t.co/GiJTe8A3YrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।