द रॉस रिपोर्ट में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कई मुद्दों पर बातचीत की। क्राउड द्वारा रोमन रेंस के ऊपर रिएक्शन और कई खास मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी हैं। जिम रॉस ने रोमन रेंंस का साथ हर बुरे और अच्छे समय में दिया है, तो वो उनसे जुड़े तमाम सवालों के जवाब दे सकते हैं। जिम रॉस का मानना है अगर समरस्लैम का अंत लैसनर और रोमन रेंस के मैच से होता है तो ये बहुत बड़ी गलती होगी। अभी ये ही प्लान चल रहा है। उनका कहना है रैसलमेनिया में इन दोनों को फैंस ने काफी बू किया था, जिसका बुरा असर अभी तक हो रहा है। तो इस बार भी ये बहुत बड़ी गलती होगी। जिम रॉस ने कहा कि,"रोमन रेंस के पास बहुत बड़ा टैलेंट है। लेकिन कई फैंस उन्हें पसंद नहीं करते, जिस वजह से बू करते हैं। कर्ट एंगल और सीना के लिए जिस तरह का रिएक्शन रहता है उससे लगता है कि फैंस को ये कहने में मजा आता है। मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसमें फैंस को मजा आता है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है और कोई भी इसके बारे में नहीं बता सकता। मुझे टैलेंट के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी है। अगर मुझे आज के टाइम में रोमन रेंस को हायर करना होगा तो मैं नहीं रोक पाऊंगा। क्योंकि मुझे पता है वो क्या दे सकते हैं।रोमन रेंस को भी बू करते है तो लोगों को ये करना कूल लगता है।" दो हफ्ते पहले जब लैसनर ने कर्ट एंगल पर हमला किया था तो लोग रोमन रेंस को चीयर कर रहे थे। शायद ये बहुत दिनों बाद ऐसा देखने को मिला है। WWE भी इससे खुश होगा। लगातार कई दिनों से फैंस उन्हें बू कर रहे थे। समरस्लैम में लैसनर के साथ उनका मुकाबला हुआ था। रैसलमेनिया में दोनों को बू किया गया था लेकिन अब समरस्लैम में क्या होगा?