रोमन रेन्स को कॉमिक्स में विलेन के तौर पर दिखाया गया

CZitaZ3UkAI1T89

इन दिनों WWE में रोमन रेन्स को लेकर काफी कयासें लगाई जा रही हैं। जब से वो सस्पेंड होकर वापस लौटे हैं, उनके लिए कोई एक स्टोरीलाइन पर WWE काम नहीं कर पा रही है। कभी उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच में रखा जा रहा है तो कभी उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स के टाइटल मैच में शामिल कर दिया जा रहा है। इन सब चीज़ों के बीच एक कॉमिक आर्टिस्ट ने रोमन रेन्स को अलग ही रूप में पेश कर दिया है। बॉस लॉजिक नाम के इस आर्टिस्ट ने रेन्स को प्रसिद्ध DC विलेन लोबो के रूप में दिखाया है जिन्हें अपने निर्दयता और आक्रामकता के लिए जाना चाहता है। ये दोनों चीज़ें रोमन रेन्स के लिए सही साबित होती हैं। आप भी देखिये इस आर्टिस्ट ने रोमन रेन्स को कैसा रूप दिया है - रेन्स के इस तस्वीर के बारे में बताया गया है कि ड्रीम कास्ट के तौर पर रोमन रेन्स को लोबो के तौर पर दिखाया गया है। वैसे आने वाली DC फिल्म में रोमन रेन्स के लोबो के तौर पर दिखने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है क्योंकि इससे पहले भी WWE के कई सुपरस्टार हॉलीवुड की फिल्मों में दिख चुके हैं। वैसे तो सभी WWE सुपरस्टार इस चीज़ में पूरी तरह सफल नहीं रहे, लेकिन अगर हम रॉक और बतिस्ता का उदाहरण लेते हैं, तो वो फिल्मों में भी सफल रहे हैं। ड्वेन जॉनसन (रॉक) तो हॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल हैं। साथ ही सुपरहीरो जॉनर में डेडपूल और सुसाइड स्क्वाड जैसे फिल्मों की सफलता ने गेमिंग पर बन रहे फिल्मों को एक नई उम्मीद दी है। इसलिए इस बात की उम्मीद है कि सुसाइड स्क्वाड के अगली फिल्म में रोमन रेन्स को विलेन के तौर पर देखा जा सकता है। वैसे WWE यूनिवर्सल टाइटल के फैटल फोर वे मैच में रोमन रेन्स को ट्रिपल एच के कारण हार का सामना करना पड़ा था और अब शायद उन्हें एक और मौका दिया जाये।