रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेंस ESPN के जॉनानथन कोचमैन को इंटरव्यू देते हुए नजर आए। कौचमैन ने रोमन रेंस से सवाल करते हुए कहा कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच को जीतकर कैसा लग रहा है। रोमन रेंस ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि मेन इवेंट मैच को लेकर मिला जुला अनुभव रहा और उनके दिल में डैडमैन के लिए बहुत इज्जत है। रोमन रेंस ने कहा, "कौचमैन मैं आपको बताना चाहता हूं कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच को लेकर मेरा अनुभव खट्टा-मीठा रहा। मैच जीतकर भी लग रहा है कि हार हुई है, आप जानते हो मैं क्या कहना चाहता हूं। मैं पिछले 3-4 हफ्तों से लगातार कह रहा हूं कि मेरे दिल में द अंडरटेकर के लिए बहुत इज्जत है। रैसलिंग का जो भी शख्स हिस्सा रहा है, वो द अंडरटेकर की बहुत इज्जत करता है"। "लेकिन हम लोग को अपना काम करते रहना होता है, चाहे परिणाम जो कुछ भी हो। एक रैसलर और फैमिली का हिस्सा होने के नाते मेरा फर्ज था कि मैं जाऊं और लड़ा। वहीं मैंने किया।" I did what I had to at #WrestleMania but it doesn't change the fact Deadman held the yard down for years. For that..#ThankYouTaker #Respect — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 3, 2017 आपको बता दें कि कल हुए रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और अंडरटेकर का मैच हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को रिंग के अंदर और बाहर जमकर धोया। लेकिन मैच के आखिर में रोमन रेंस ने मैच में अपना दबदबा कायम कर लिया। रोमन रेंस ने मैच के दिए कई बार स्पीयर और सुपरमैन पंच का इस्तेमाल किया और अंडरटेकर को चित्त किया। लेकिन इन सबके बावजूद अंडरटेकर ने साबित किया कि क्यों उन्हें डैडमैन कहा जाता है। काफी देर तक चली फाइट के बाद रोमन रेंस ने अंडरटेकर की स्पीयर दिया और WWE के सबसे महान रैसलर और युग का अंत किया। जीत के बाद रोमन रेंस अंदर चले गए। द अंडरटेकर रिंग में उठे और अपने दस्ताने, कोट और हैट रिंग में ही छोड़ दी और वो बैकस्टेज चले गए।