द शील्ड ने न्यू एरा की शुरुआत की: रोमन रेंस

द शील्ड ने नवंबर 2012 में सर्वाइवर सीरीज़ में डैब्यू किया। शील्ड जून 2014 में टूट गई, जब सैथ रॉलिंस ने अथॉरिटी के साथ मिलकर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ पर चेयर से हमला किया। शील्ड के टूटने के बाद उसके तीनों पूर्व साथी सिंगल्स मैचों में नजर आने लगे। ये किसी न किसी मोड़ पर तीनों स्टार्स के लिए काफी जरुरी भी था। इन तीनों के अलावा कंपनी में कोई बड़े स्टार्स नहीं है, जिन्हें कंपनी ने हाल ही में पैदा किया। 2015 के बाद से हर पीपीवी में शील्ड का कोई पूर्व सदस्य जरुर होता है। शील्ड के तीनों सदस्य इस साल बैटलग्राउंड में नजर आए। जिसमें डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ न्यू एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। The Inquirer को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा कि शील्ड ने न्यू एरा के लिए रास्ता बनाया, "NXT की वजह से इस कम चर्चा की जाती है। ये प्रोडक्ट काफी बड़ा बन गया है। काफी लोग इस बात को मिस करते हैं कि शील्ड ही न्यू एरा की शुरुआत थी। हम लोगों ने न्यू एरा के लिए रास्ता बनाकर मुश्किले सहकर, दूसरे लोगों के लिए काम आसान किया"। "हमें ऐसे रैसलरों का सामना करना पड़ा था, जो कंपनी में काफी लंबे समय से थे। हमने आकर उन स्टार्स का सामना किया और नए जनरेशन में लेकर गए। लोग भले कुछ भी कहें, लेकिन शील्ड के तीनों सदस्य आगे बढ़ेंगे। जब रोमन रेंस से पूछा गया कि उन्होंने शील्ड के साथियों से क्या सीखा, तो इसका जवाब देते हुए रोमन ने कहा, "मैंने डीन और सैथ से काफी कुछ सीखा। एक स्मार्ट इंसान, अच्छा प्रतियोगी और परफॉर्मर हमेशा कुछ न कुछ सीखता ही रहता है। अगर आप सब कुछ जानते हैं तो आपको रिटायर हो जाना चाहिए। मैंने उन दोनों से काफी कुछ सीखा। जब आप कुछ लोगों के साथ लंबे समय तक रहते हैं, आपके बीच अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है तो काफी कुछ सीखते हैं"।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications