Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 का बिल्ड-अप हर हफ्ते दिलचस्प बनता जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और मेनिया में उनके चैलेंजर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट हुआ। इस सैगमेंट की शुरुआत में ट्राइबल चीफ ने कहा था कि उन्हें किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है, इसलिए उन्होंने पॉल हेमन (Paul Heyman) समेत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अन्य मेंबर्स को बैकस्टेज भेज दिया।इस बीच कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए कहा:"Roman Reigns 915 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और काफी लोगों को लगता है कि रोमन को हरा पाना असंभव है, लेकिन मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद हैं। मैंने रैंडी की साइडकिक के प्रभाव को झेला है, स्टारडस्ट गिमिक को बेहतर बनाया और इंडी शो को होस्ट करने जैसी चुनौतियों को पार किया है। अन्य लोग कुछ भी सोच सकते हैं, लेकिन मेरे लिए रोमन को हरा पाना असंभव नहीं है।"दूसरी ओर रोमन ने द अमेरिकन नाइटमेयर से सवाल करते हुए कहा:"क्या तुम कभी WWE चैंपियन बने हो, क्या कभी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है या कभी WrestleMania को हेडलाइन किया है। मैंने ये सब चीज़ें की हैं और यही बात मुझे मेन इवेंट्स की दृष्टि से सबसे अनुभवी रेसलर बनाती है। मैं तुम्हारे पिता का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया और बहुत कुछ सीखा भी। डस्टी उन्हें मेनिया को मेन इवेंट करने और कंपनी का फेस होने की कहानियां सुनाया करते थे, लेकिन तुम्हारा जिक्र कभी नहीं किया। काश डस्टी आज यहां होते और बता पाते कि उन्हें याद करने वाले केवल कोडी रोड्स अकेले नहीं हैं। अगर कोई चीज़ तुम्हारे पिता ने नहीं सिखाई तो वो मैं तुम्हें सिखाऊंगा।"मगर द अमेरिकन नाइटमेयर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आए, इसलिए उन्होंने Roman Reigns की बात का जवाब देते हुए कहा:"रोमन ने पॉल हेमन को Raw में उन्हें सच्चाई से वाकिफ कराने के लिए भेजा था, जहां हेमन ने कहा था कि डस्टी हमेशा रोमन जैसा बेटा चाहते थे। इसलिए अब हमारा ये मैच जरूरी हो गया है और WrestleMania में रोमन को हराकर ही इस इंडस्ट्री में बने रह सकते हैं और मेनिया में बेहतर रेसलर की ही जीत होगी।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THESE TWO COOKED!#SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes13827THESE TWO COOKED!#SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes https://t.co/L3fq9VreTwकैसे बुक हुआ WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच?Pratham vora@Prathamvora16What a promo that was Absolutely lit, roman killed it totally #RomanReigns #CodyRhodes #WrestleMania39 #Smackdown21What a promo that was 🔥Absolutely lit, roman killed it totally ☝️ #RomanReigns #CodyRhodes #WrestleMania39 #Smackdown https://t.co/evYWKs9dMvएक समय पर कहा जा रहा था कि WrestleMania 39 में Roman Reigns का मुकाबला द रॉक से हो सकता है, इसलिए उनकी Royal Rumble मैच में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। रॉक की वापसी नहीं हुई, इसलिए 2023 मेंस Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स को जीत के लिए बुक किया गया।उन्होंने रंबल विजेता होने के नाते मेनिया में रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। आपको याद दिला दें कि अपनी वापसी के समय कोडी ने कहा था कि वो अपने पिता डस्टी रोड्स के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं, जो कोडी को WrestleMania 39 में मिलेगा। अब ये तो समय ही बताएगा कि वो इस सपने को पूरा कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।