Roman Reigns: WWE Night of Champions में रोमन रेंस (Roman Reigns) को जिमी उसो (Jimmy Uso) द्वारा धोखा मिला था। अब उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट में द ब्लडलाइन के टूटने को लेकर कुछ नहीं लिखा है। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में जिमी उसो ने रोमन रेंस को दो सुपरकिक जड़ते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी।हालांकि, जे उसो ने रोमन रेंस पर हमला नहीं किया था और वो जिमी को भी हमला करने से रोक रहे थे। जिमी उसो द्वारा किए हमले का फायदा उठाकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ को हराने में कामयाब रहे थे। रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे होने का जश्न मनाने वाले हैं और इससे ठीक पहले उन्होंने ट्विटर पर फैंस को संदेश दिया है।Roman Reigns@WWERomanReignsWelcome to The Summer of Greatness. twitter.com/wwe/status/166…WWE@WWEWitness greatness LIVE! Be there to see Undisputed WWE Universal Champion, your #TribalChief @WWERomanReigns! @HeymanHustle @FOXTV 🎟️: ms.spr.ly/6010ge5lq122281495Witness greatness LIVE! Be there to see Undisputed WWE Universal Champion, your #TribalChief @WWERomanReigns! @HeymanHustle @FOXTV 🎟️: ms.spr.ly/6010ge5lq https://t.co/XrSXYXdGJFWelcome to The Summer of Greatness. twitter.com/wwe/status/166…बता दें, WWE ने हाल ही में रोमन रेंस का शेड्यूल शेयर किया और इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्राइबल चीफ ने अपने ट्वीट में लिखा-" द समर ऑफ ग्रेटनेस में आपका स्वागत है।"इस शेड्यूल के हिसाब से रोमन रेंस पहले के मुकाबले ज्यादा शोज़ के दौरान दिखाई देंगे। यही नहीं, ट्राइबल चीफ लाइव इवेंट्स के दौरान भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोमन रेंस की तारीफ कीRoman Reigns@WWERomanReigns🏽000 days.No words needed.#WWENOC #TribalChief #Bloodline396276775☝🏽000 days.No words needed.#WWENOC #TribalChief #Bloodline https://t.co/0juVj3mSuWरोमन रेंस ने अभी तक ट्राइबल चीफ के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और इस वक्त वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। बता दें, हल्क होगन भी अपने करियर के दौरान रेसलिंग बिजनेस के बहुत बड़े स्टार थे और उन्होंने हाल ही में रोमन रेंस की जमकर तारीफ की। हल्क होगन ने कहा-"उन्होंने आर्ट फॉर्म को जिंदा रखा है। मेरा मतलब है कि वो दूसरों की तरह जम्पिंग, रोप्स के बीच से डाइव लगाना जैसी कोरियोग्राफ्ड चीज़ें नहीं करते हैं। रोमन रेंस इसे वहां लेकर गए जहां इसे होना चाहिए। बिग मैन, बिग मूव्स, मेन इवेंट मूव्स। उन्होंने हमारे लिए आर्ट फॉर्म जिंदा रखा है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।