WWE.com पर इस बात की जानकारी दी गई कि रोमन रेंस को रॉ में उनके द्वारा किए गए एक्शन के कारण उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। WWE ने रेंस के ऊपर 5000 $ (तीन लाख 20 हजार रुपये) का जुर्माना मंडे नाइट रॉ में रेफरी के साथ बदसलूकी के कारण लगाया।
.@WWERomanReigns receives $5,000 fine for shoving official on #Raw last night. https://t.co/wMtp1rUrnR
— WWE (@WWE) December 26, 2017
WWE में कोई भी सुपरस्टार किसी भी रिंग अनाउंसर, रेफरी के ऊपर हमला नहीं कर सकता और जो भी इसा उल्लंघन करता है, तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हालांकि हाल में इस चीज को देखा गया है कि जब भी WWE सुपरस्टार्स किसी भी ऑफिशियल के ऊपर हमला करता है, तो वो एक स्टोरीलाइन का ही हिस्सा होता है। रॉ में रोमन रेंस ने WWE आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया था और इस बीच रेंस ने रेफरी की न सुनते हुए समोआ जो के ऊपर अटैक को जारी रखा। रेफरी जॉन कोन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रेंस ने रेफरी को ही धक्का दे दिया। इसके बाद रेफरी ने मैच को कॉल ऑफ कर दिया और जो को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत दे दी। हालांकि रेंस ने आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया, क्योंकि डिसक्वालिफिकेशन के जरिए नया चैंपियन देखने को नहीं मिलता। रेंस को रेफरी को धक्का देने के कारण WWE ने उनके ऊपर फाइन लगा दिया। फैंस इस चीज की उम्मीद की जा सकती है कि रेंस और जो की दुश्मनी जारी रह सकती है। रेंस ने जो के ऊपर हमला करते हुए अपने शील्ड के साथी डीन एंब्रोज के ऊपर हुए अटैक का बदला लिया।
I’m a man of my word. If you hurt my brother, I WILL hurt you. Just ask @SamoaJoe. #WitnessMe#Raw — Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 26, 2017
WWE द्वारा फाइन लगाए जाने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस किस तरह से इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वो इसके लिए माफी मागेंगे।
