पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी महाद्वीप चक्रवाती तूफान इरमा (Irma) से जूझ रहा है। इस तूफान की वजह से अब तक उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों के जान-माल का नुकसान हुआ है।
रोमन रेंस ने 2 दिन पहले इरमा तूफान का सामना करने वाले लोगों के लिए दुआ की और सलामती को लेकर एक ट्वीट लिखा। ट्वीट में रोमन रेंस ने लिखा था, "इरमा तूफान का सामना कर रहे लोगों के लिए दुआ करता हूं। भगवान उनका भला करे और उन्हें सुरक्षित रखें।"
द बिग डॉग रोमन रेंस के ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया। इस यूजर की प्रोफाइल देखने पर लगता है कि इन्हें भगवान में बिल्कुल भी भरोसा नहीं है या यूं कहें कि ये नास्तिक हैं। रोमन रेंस के ट्वीट के जवाब में यूजर ने लिखा, "भगवान, प्लीज अगले बार से इस तरह के तूफान मत बनाना।"My prayers go out to everyone dealing with Hurricane Irma. May God bless and protect all those in its path. #BeSafe
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 9, 2017
रेंस ने इस यूज़र की बात का जवाब देते हुए उसकी क्लास लगाई और कहा, "भरोसा ना करने वाले पागल आदमी, जब तुम्हारा समय खत्म हो जाएगा तब तक कुछ इंजॉय नहीं कर पाओगे।Dear 'god' maybe don't make a hurricane next time you idiot
— a god you say? ? (@NoEvidence4god) September 10, 2017
ट्विटर यूजर ने रोमन रेंस की कही बात पर निशाना साधा और कहा कि एक नकली रैसलर मुझे पागल आदमी बोल रहा है। उसने एक और ट्वीट कर कहा कि तुम्हारा भगवान तूफान को लेकर क्या कर रहा है? लगता है तुम्हारी दुआएं काम नहीं आई।Faithless fool. When your time on earth is done, enjoy nothing. https://t.co/gUyNMSZNDU
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 10, 2017
अब देखना होगा कि इन ट्वीट्स का रोमन रेंस किस तरीके से जवाब देते हैं।A fake wrestler calls me a fool for not surrendering my critical thinking faculties to blindly believe in whatever he does. https://t.co/UjWJzHnQEg
— a god you say? ? (@NoEvidence4god) September 11, 2017