रोमन रेंस ने भगवान में भरोसा न करने वाले शख्स की क्लास लगाई

पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी महाद्वीप चक्रवाती तूफान इरमा (Irma) से जूझ रहा है। इस तूफान की वजह से अब तक उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों के जान-माल का नुकसान हुआ है। रोमन रेंस ने 2 दिन पहले इरमा तूफान का सामना करने वाले लोगों के लिए दुआ की और सलामती को लेकर एक ट्वीट लिखा। ट्वीट में रोमन रेंस ने लिखा था, "इरमा तूफान का सामना कर रहे लोगों के लिए दुआ करता हूं। भगवान उनका भला करे और उन्हें सुरक्षित रखें।"

द बिग डॉग रोमन रेंस के ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया। इस यूजर की प्रोफाइल देखने पर लगता है कि इन्हें भगवान में बिल्कुल भी भरोसा नहीं है या यूं कहें कि ये नास्तिक हैं। रोमन रेंस के ट्वीट के जवाब में यूजर ने लिखा, "भगवान, प्लीज अगले बार से इस तरह के तूफान मत बनाना।"

रेंस ने इस यूज़र की बात का जवाब देते हुए उसकी क्लास लगाई और कहा, "भरोसा ना करने वाले पागल आदमी, जब तुम्हारा समय खत्म हो जाएगा तब तक कुछ इंजॉय नहीं कर पाओगे।

ट्विटर यूजर ने रोमन रेंस की कही बात पर निशाना साधा और कहा कि एक नकली रैसलर मुझे पागल आदमी बोल रहा है। उसने एक और ट्वीट कर कहा कि तुम्हारा भगवान तूफान को लेकर क्या कर रहा है? लगता है तुम्हारी दुआएं काम नहीं आई।

अब देखना होगा कि इन ट्वीट्स का रोमन रेंस किस तरीके से जवाब देते हैं।