रोमन रेंस ने कुछ ट्विटर यूजर्स की जमकर खिंचाई की। उन ट्विटर यूजर्स ने कहा हुआ था कि रोमन रेंस को बैठे बिठाए WWE के टॉप पर पहुंचा दिया है, जबकि बाकी स्टार्स दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं। And your sorry ass was positioned at the top thanks to family. You were handed your position. You never earned it. BELEEDAT — Jean Loss Fap (@servinfools) June 13, 2017 (तुम्हारे फैमिली बैकग्राउंड की वजह से कंपनी ने तुम्हें टॉप पर पहुंचाया है, तुमने ये मुकाम कभी खुद से हासिल नहीं किया) Yea I guess working my butt off 5 days a week while being away from my wife and kids for the last 7 years is being "handed" it. #DumbAssMark https://t.co/1SlLhPdEjf — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 13, 2017 (मैं हफ्ते में 5 दिन काम करता हूं। पिछले 7 सालों से अपनी बीवी और बच्चे से दूर हूं, फिर भी तुम्हें लगता है कि ये सब मुझे ऐसे ही मिल गया) How about the other guys that work their butt off and get away from their wife and kids for years too and still jobbing? — Androctonus (@FX7scorpion) June 13, 2017 (बाकी लोगों को क्या जो अपने परिवार से दूर भी रहते हैं, लेकिन फिर भी वो सिर्फ जॉबर ही बनकर रह गए हैं) Oh yea, ?I forgot they are "jobbing" for free! ?Clueless #DumbAssMark. BTW all our schedules and responsibilities aren't the same. #B2R https://t.co/tbx5BW7Yvl — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 13, 2017 (ओह, मुझे नहीं पता था कि वो फ्री में जॉबिंग करते हैं। आपको बताना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी और काम अलग-अलग होते हैं) 32 साल के रोमन रेंस ने 2012 में द शील्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। डैब्यू के बाद से ही रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं। रोमन रेंस का पूरा खानदान रैसलिंग से जुड़ा हुआ है। रोज़ी, योकोजुना रिकीशी, उमागा और द उसोज़ उनके परिवार के ही रैसलर रहे हैं। रोमन रेंस को WWE लगातार पुश करती आ रही है, जिसकी वजह से अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैंस मानते हैं कि WWE जबरदस्ती रोमन रेंस को लगातार पुश कर बड़ा स्टार बनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनके बारे में ऐसी बातें करते रहते हैं।