रोमन रेंस ने कुछ ट्विटर यूजर्स की जमकर खिंचाई की। उन ट्विटर यूजर्स ने कहा हुआ था कि रोमन रेंस को बैठे बिठाए WWE के टॉप पर पहुंचा दिया है, जबकि बाकी स्टार्स दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं।
32 साल के रोमन रेंस ने 2012 में द शील्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। डैब्यू के बाद से ही रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं। रोमन रेंस का पूरा खानदान रैसलिंग से जुड़ा हुआ है। रोज़ी, योकोजुना रिकीशी, उमागा और द उसोज़ उनके परिवार के ही रैसलर रहे हैं। रोमन रेंस को WWE लगातार पुश करती आ रही है, जिसकी वजह से अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैंस मानते हैं कि WWE जबरदस्ती रोमन रेंस को लगातार पुश कर बड़ा स्टार बनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनके बारे में ऐसी बातें करते रहते हैं।