ट्विटर यूज़र्स ने रोमन रेंस को लेकर भद्दे कमेंट्स किए, रोमन रेंस ने दिया जवाब

रोमन रेंस ने कुछ ट्विटर यूजर्स की जमकर खिंचाई की। उन ट्विटर यूजर्स ने कहा हुआ था कि रोमन रेंस को बैठे बिठाए WWE के टॉप पर पहुंचा दिया है, जबकि बाकी स्टार्स दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं।

(तुम्हारे फैमिली बैकग्राउंड की वजह से कंपनी ने तुम्हें टॉप पर पहुंचाया है, तुमने ये मुकाम कभी खुद से हासिल नहीं किया) (मैं हफ्ते में 5 दिन काम करता हूं। पिछले 7 सालों से अपनी बीवी और बच्चे से दूर हूं, फिर भी तुम्हें लगता है कि ये सब मुझे ऐसे ही मिल गया) (बाकी लोगों को क्या जो अपने परिवार से दूर भी रहते हैं, लेकिन फिर भी वो सिर्फ जॉबर ही बनकर रह गए हैं) (ओह, मुझे नहीं पता था कि वो फ्री में जॉबिंग करते हैं। आपको बताना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी और काम अलग-अलग होते हैं)

32 साल के रोमन रेंस ने 2012 में द शील्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। डैब्यू के बाद से ही रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं। रोमन रेंस का पूरा खानदान रैसलिंग से जुड़ा हुआ है। रोज़ी, योकोजुना रिकीशी, उमागा और द उसोज़ उनके परिवार के ही रैसलर रहे हैं। रोमन रेंस को WWE लगातार पुश करती आ रही है, जिसकी वजह से अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैंस मानते हैं कि WWE जबरदस्ती रोमन रेंस को लगातार पुश कर बड़ा स्टार बनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनके बारे में ऐसी बातें करते रहते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now