Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 900 दिन पूरे हो गए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले सुपरस्टार भी बने हैं। इस ऐतिहासिक कारनामे के बाद हेड ऑफ द टेबल ने चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्राइबल चीफ ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने 900 दिनों पहले ही आपको बताया था कि यह होने वाला है" Roman Reigns@WWERomanReignsI told you over 900 days ago this would happen.. #GreatnessAmongstYou 🏽🩸 twitter.com/wwe/status/162…WWE@WWE900 days and counting... @WWERomanReigns @HeymanHustle154262032900 days and counting... ☝️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/bF8Jec2bnSI told you over 900 days ago this would happen.. #GreatnessAmongstYou ☝🏽🩸 twitter.com/wwe/status/162…रोमन रेंस ने इस पोस्ट के साथ जो हैशटैग यूज किया है उसमें खुद को ग्रेटेस्ट भी बताया है। आपको बता दें कि 900 दिन पहले 30 अगस्त 2020 को हुए Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को शिकस्त देते हुए हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से कोई भी सुपरस्टार Roman Reigns को हराने में कामयाब नहीं हुआ है और उनकी बादशाहत बरकरार है। इस बीच रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, केविन ओवेंस, ऐज, रे मिस्टीरियो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, मैट रिडल जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी है। साथ ही केविन ओवेंस, जे उसो, ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ उनकी दुश्मनी काफी ज्यादा यादगार रही थी और फैंस को उसमें काफी ज्यादा मजा भी आया था। WWE में क्या Roman Reigns 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने में कामयाब रहेंगे?मौजूदा समय में रोमन रेंस का टाइटल रेन काफी जबरदस्त तरीके से चल रहा है और उन्हें कौन हराएगा इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही है। रोमन रेंस का सामना इस हफ्ते सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है और अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो WrestleMania 39 में Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिला्फ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। WWE@WWE900 days and counting... @WWERomanReigns @HeymanHustle247193194900 days and counting... ☝️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/bF8Jec2bnSहालांकि Roman Reigns को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का कारनामा करना है, तो उन्हें मई अंत तक चैंपियन बने रहे होगा। मौजूदा समय को देखते हुए ऐसा होगा यह कहना मुश्किल है, क्योंकि कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के पास अच्छा मोमेंटम है और फैंस कयास लगाए रहे हैं कि उन्हें ही रेंस की बादशाहत का अंत करना चाहिए। देखना होगा कि आखिर कितने दिनों तक WWE में Roman Reigns चैंपियन बने रहने में कामयाब होते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।