WWE SmackDown में Roman Reigns ने पूर्व चैंपियन को पहले कमरे से निकाला, बाद में समझाते हुए की बड़े खतरे को टालने की कोशिश

roman reigns sami zayn smackdown
SmackDown में रोमन रेंस ने अपने साथी को समझाया

SmackDowWWE SmackDown में इन दिनों द ब्लडलाइन (The Bloodline) सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि ये ग्रुप बहुत जल्द बिखरने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैमी ज़ेन को एक बार फिर नज़रअंदाज करने का प्रयास किया।

"Why don't you go find Kevin? Why don't you go find your own Bloodline?" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE https://t.co/h73ARRAFKw

आपको याद दिला दें कि ब्लू ब्रांड के एपिसोड में Roman Reigns और केविन ओवेंस का Royal Rumble के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होने वाला था। इससे पूर्व सैमी बैकस्टेज ट्राइबल चीफ से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले हफ्ते प्लान के बारे में जानकारी ना होने से वो बहुत निराश थे।

रेंस ने कड़े शब्दों में कहा कि उन्हें ज़ेन को सबकुछ बताने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने द परफेक्शनिस्ट से कमरे से निकल जाने की बात कही और साथ ही ये भी बताया कि ज़ेन अपना कोई ब्लडलाइन ग्रुप क्यों नहीं बना लेते। इस दौरान Roman Reigns बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे थे।

Roman Reigns ने WWE SmackDown में की खतरे को टालने की कोशिश

SmackDown में कुछ देर बाद पॉल हेमन को Roman Reigns से कहते देखा गया कि बेहतर होगा कि वो केविन ओवेंस से निपटने के लिए सैमी ज़ेन को साथ ले जाएं। इन बातों को सुनकर ट्राइबल चीफ ने अपना फायदा निकालने की कोशिश की क्योंकि एक अन्य बैकस्टेज सैगमेंट में वो ज़ेन को समझाते हुए दिखाई दिए।

ट्राइबल चीफ ने कहा कि ज़ेन भी उनकी तरह हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं, इसलिए वो एकसाथ अच्छा काम कर पाते हैं। यह सुनकर पूर्व आईसी चैंपियन बहुत खुश दिखाई दिए और कहा कि वो Roman Reigns और द ब्लडलाइन के लिए कुछ भी करेंगे।

आपको याद दिला दें कि SmackDown के मेन इवेंट में केविन ओवेंस ने रेंस, सोलो सिकोआ और द उसोज़ का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, मगर सैमी ज़ेन के आने के बाद ओवेंस वहां से भाग गए। रोमन का पहले ज़ेन को डांटना और बाद में समझाना इस ओर संकेत देता है द ब्लडलाइन के टूटने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment