रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर किन WWE सुपरस्टार्स को फॉलो करते हैं?

Enter

डब्लू डब्लू ई (WWE) में कई दशकों से एक परंपरा चली आ रही है कि हर दौर का अपना एक बड़ा सुपरस्टार होता है और मौजूदा समय में यह जिम्मेदारी रोमन रेंस संभाल रहे हैं। वो मौजूदा समय में सबसे अधिक लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं।

Ad

सोशल मीडिया पर ही उनकी फैन फॉलोइंग जल्द ही 26 मिलियन को छूने वाली है। दुनिया के इतने बड़े सेलिब्रिटी की एक झलक पाने को उनके फैंस तरसते हैं लेकिन यहां हम उन कुछ चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें रोमन इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर द बिग डॉग केवल 33 लोगों को फॉलो कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनमें से WWE सुपरस्टार्स कितने हैं।

# नेओमी

नेओमी

पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन जिमी उसो की पत्नी हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। द उसोज, रोमन के कज़िन ब्रदर्स हैं इसलिए अब नेओमी भी इस परिवार की सदस्य हैं और यही कारण है कि वो उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

# नाया जैक्स

रोमन रेंस और नाया जैक्स

नाया जैक्स पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। खास बात यह है कि रोमन और नाया दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। नाया की फैन फॉलोइंग 1.6 मिलियन(इंस्टाग्राम) है।

# द रॉक

द रॉक

ड्वेन द रॉक जॉनसन इस नाम से भला कौन वाकिफ नहीं है, वो रेसलिंग को अलविदा कह चुके हैं। मगर आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 155 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं और खास बात यह है कि दुनिया में इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग के मामले में वो 5वे स्थान पर मौजूद हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# नटालिया

रोमन रेंस अपने दोस्तों के साथ
रोमन रेंस अपने दोस्तों के साथ

नटालिया पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और डीवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं और वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी फैन फॉलोइंग 3.7 मिलियन से भी अधिक है और यह अभी भी बढ़ रही है।

Ad

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की नॉर्मल एंट्री क्यों बंद हुई

# टायसन किड

टायसन किड
टायसन किड

टायसन किड को साल 2015 में एक मूव के प्रयोग के दौरान स्पाइनल इंजरी हो गई थी और यही उनके करियर के अंत का कारण बना। खैर अब उनका रेसलिंग करियर तो समाप्त हो चुका है लेकिन अब वो एक प्रोड्यूसर के रूप में WWE से जुड़े हुए हैं।

Ad

# आर ट्रुथ

रोमन रेंस और आर ट्रुथ
रोमन रेंस और आर ट्रुथ

सबसे ज्यादा बार के WWE 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ सालों से WWE से जुड़े हुए हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 9 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। रोमन और ट्रुथ करीबी तो नहीं लेकिन असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त जरूर हैं।

Ad

# टाइटस ओ'नील

टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील

टाइटस ओ'नील आज WWE रिंग में नियमित रूप से तो नहीं लेकिन मल्टी-मैन मैचों में जरुर हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं। उन्हें आज भी 'द प्राइम टाइम प्लेयर्स'(पूर्व टैग टीम चैंपियन) के लिए जाना जाता है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

Ad

# सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की संख्या 4.2 मिलियन से भी अधिक है और वो रोमन रेंस के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस और उनकी पत्नी की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

# पॉल हेमन

रोमन रेंस और पॉल हेमन
रोमन रेंस और पॉल हेमन

पॉल हेमन प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे क्रिएटिव माइंड्स में से एक है और फिलहाल वो WWE रॉ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट की फैन फॉलोइंग 3.7 लाख से भी अधिक है और समय के साथ उनकी यह लोकप्रियता बढ़ रही है।

Ad

# ट्रिपल एच

ट्रिपल एच और रोमन रेंस
ट्रिपल एच और रोमन रेंस

इस लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम ना हो ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि रोमन के करियर के शुरुआती दिनों में शील्ड के तीनों मेंबर्स को ट्रिपल एच ने खुद मेंटर किया था। द बिग डॉग आज जो भी हैं उसमें थोड़ा श्रेय इस 14 बार के WWE चैंपियन को भी जाना चाहिए।

Ad

# जिमी उसो

रोमन रेंस और जिमी उसो
रोमन रेंस और जिमी उसो

जिमी उसो और रोमन रेंस एक ही फैमिली से आते हैं, तो भला ऐसा कैसे हो सकता है कि रोमन इंस्टाग्राम पर अपने भाई को ही फॉलो ना करें। द उसोज़(जिमी और जे उसो) 6 बार के टैग टीम चैंपियन रहे हैं और जिमी की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 1.7 मिलियन है।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के शरीर पर छपे टैटू का क्या मतलब है

# टमिना स्नूका

टमिना स्नूका अनोआ'ई फैमिली की सदस्य हैं
टमिना स्नूका अनोआ'ई फैमिली की सदस्य हैं

टमिना स्नूका और रोमन रेंस दोनों ही अनोआ'ई फैमिली से आते हैं और इनके बीच पारिवारिक संबंध हैं। वो WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी स्नूका की बेटी हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर 5.8 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं।

Ad

# स्टैफनी मैकमैहन

रोमन रेंस और स्टैफनी मैकमैहन
रोमन रेंस और स्टैफनी मैकमैहन

स्टेैफनी मैकमैहन WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी हैं और वो कंपनी की चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं। स्टैफनी पूर्व WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 2 मिलियन है।

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications