मार्च के बाद से WWE टीवी पर रोमन रेंस नजर नहीं आए है। लेकिन इस बीच में लगातार वो चर्चा में रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते वो फिलहाल घर में है और रिंग से दूर हैंं। उम्मीद की जा रही है कि समरस्लैम से पहले रोमन रेंस वापसी कर लेंगे। रोमन रेंस ने एक नया टैटू इस बार बनाया है। आर्टिस्ट समोअन माइक के साथ काफी लंबा टैटू सैशन उनका रहा। पीछे साइड में ये शानदार टैटू रोमन रेंस के ऊपर काफी अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस टैटू की काफी तारीफ भी की है। View this post on Instagram ...true meaning lay deeply rooted in #aiga whom we draw our strength no matter what life throws at us..... thanx for always being a warrior during our long ass sessions... #loveandrespect my uso🙏🏽@romanreigns #alofaatuuso #tatau #samoantattoo #tat #liaifaiva #polynesiantattoo #wwe #inked A post shared by Michael Fatutoa (@samoan_mike) on Jun 25, 2020 at 8:27pm PDTरोमन रेंस की WWE में वापसी कब होगी?रोमन रेंस की वापसी की चर्चाएं लगातार इस समय चल रही है। कब उनकी वापसी होगी ये किसी को नहीं पता है। लेकिन जब तक फैंस एरीना में ना आ जाए तब तक वो वापसी नहीं करेंगे। हाल ही में Hindu's Metroplus ने रोमन रेंस का इंटरव्यू लिया। यहां उन्होंने वापसी के बाद अपने प्लान के बारे में बात की और कहा,मैं लोगों से टकराने के लिए तैयार हूं। आप इसका मतलब समझ गए होंगे। इस महामारी के दौरान भी मैंने ट्रेनिंग जारी रखी है। खाली एरीना में परफॉर्म करना थोड़ा चिंता का विषय है। ये काफी मुश्किल है। सभी सुपरस्टार्स को इसके लिए बधाई देता हूं।ये काफी मुश्किल समय है क्योंकि जो भी मैंने पाया है वो फैंस की वजह से ही पाया है। लेकिन जब ये सब खत्म हो जाएगा तो मैं आकर सबसे बड़े लेवल पर फाइट करूंगा। उम्मीद है कि सीधे टाइटल के लिए फाइट मैं करूंगा। खासतौर पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के तौर पर। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं फिर से अपने आप को साबित करूंगा कि अभी भी मैं टॉप पर हूं। मैं WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूं। मेरे पास पाने और खाने के लिए बहुत कुछ है।ये भी पढ़ें-3 चीज़ें जो साल 2020 में WWE फैंस को सबसे ज्यादा चौंका सकती है