WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते होने वाली रॉ में मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स गौंटलेट मैच में हिस्सा लेंगे। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है और उसको देखते हुए गौंटलेट मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है।
इस मैच में फिन बैलर, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, द मिज, इलायस और सैथ रॉलिंस हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि इससे पहले सभी सुपरस्टार्स खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो अंडरडॉग नहीं है और अब एलिमिनेशऩ चैंबर मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे रोमन रेंस ने भी ट्वीट कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संडे हो या मंडे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमेशा ही वन vs ऑल का मुकाबला होता है।"
रेंस ने अपने ट्वीट से साफ कर दिया है कि उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि उनका मैच एक सुपरस्टार से हो या फिर बहुत सारे सुपरस्टार्स से। वो हर एक चैलेंज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और वो उनका लक्ष्य पूरी तरह से एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतना है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा और उससे पहले कल रॉ का आखिरी एपिसोड आएगा और WWE पूरी कोशिश करेगी कि पे-पर-व्यू को अच्छे से बिल्ड किया जा सकें। हालांकि देखना होगा कि कौन सा सुपरस्टार गौंटलेट मैच को जीतकर एलिमिनेशन चैंबर में पूरी लय के साथ जाएगा। आपोक बता दें कि मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।Sunday....
Monday...
Any day of the week. It's always #OneVersusAll. #WWEChamber #GauntletMatch https://t.co/aS6H8iLxPt
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 18, 2018