रोमन रेंस ने फैंस द्वारा दिए जा रहे रिएक्शन के ऊपर बड़ा बयान दिया

रोमन रेंस ने हाल ही में हुआ एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर लगातार चौथे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की की, जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉ में रेंस ने लैसनर के ऊपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा और यहां तक कि उन्हें गाली तक दी। रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया था। रोमन रेंस के साथ यह देखा गया है कि कई फैंस ऐसे हैं, जो उन्हें पसंद नहीं करते और बू करते हैं, लेकिन अपने सभी फैंस लेकर रोमन रेंस आखिरकार बड़ी बात बोली। Espn को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं वो ही करता हूं, जो मुझे करना होता है। आप मुश्किल स्थिति में होते हैं और आपको उससे निकलना आना चाहिए। मैं भी बस वो ही करता हूं और ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करता हूं। मैं दूसरो को खुश करने के लिए खुद को नहीं बदलूंगा। मैैं जैसा हूं वैसा ही रहने वाला हूं।" रोमन रेंस को WWE में दूसरे जॉन सीना के रूप में देखा जा रहा है और जिस तरह के उनके फैंस है, उसको देखते हुए उन्हें मिल रहे पुश को गलत भी नहीं कहा जा सकता। रेंस पिछले तीन रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और इस साल भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ते हुए नजर आएंगे। रैसलमेनिया 31 में उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ, जिसमें रॉलिंस ने ब्रीफकेस को कैशइन करके जीत हासिल की थी। मेनिया 32 में वो ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियन बने थे, तो पिछले साल उन्होंने द अंडरटेकर को एक शानदार मुकाबले में मात दी थी। इस साल भी अफवाहों के अनुसार वो ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हालांकि देखना होगा कि क्या उनका चैंपियन बनने का सपना पूरा होेगा या नहीं।