Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अपने करियर के उस शिखर पर मौजूद हैं, जहां किसी और का पहुंचना नामुमकिन दिखाई देता है। ट्राइबल चीफ, रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से कुछ ही दिन पहले एक और इतिहास रचने जा रहे हैं।अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की की थी। रोड्स शो ऑफ द शोज में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने जा रहे हैं। यह मुकाबला नाईट 2 के मेन इवेंट में होगा।WrestleMania के कुछ ही दिन पहले हेड ऑफ द टेबल एक बड़ा इतिहास बनाने जा रहे हैं। 29 मार्च 2023 को ट्राइबल चीफ बिना पिन हुए 1200 दिन पूरे कर लेंगे। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को आखिरी बार साल 2019 में पिन किया गया था। TLC 2019 में रेंस को पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन ने पिनफॉल के जरिए हराया था। रेंस के नाम एक और कीर्तिमान शामिल होगा। साल 2020 से जारी है अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns की बादशाहतसाल 2020 में हुए SummerSlam में रोमन रेंस ने लंबे समय बाद वापसी कर ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया था। उन्होंने Payback 2020 में वायट और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल हुए WrestleMania 38 में उन्होंने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को यूनिफाइड कर दिया था।रोमन रेंस कंपनी के इतिहास के पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 930 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, वहीं उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में 350 दिन पूरे कर लिए हैं। रोमन के इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन में उनके ग्रुप द ब्लडलाइन का महत्वपूर्ण योगदान है।रेंस ने पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय में कंपनी के कई बड़े स्टार्स सहित कुछ दिग्गजों को भी मात दी है। निश्चित ही फैंस WrestleMania में रोमन रेंस और कोडी रोड्स से तगड़े मैच की उम्मीद कर रहे होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हेड ऑफ द टेबल WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रख पाएंगे या नहीं।WWE@WWE900 days and counting... @WWERomanReigns @HeymanHustle313783750900 days and counting... ☝️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/bF8Jec2bnSWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।